मुख्यमंत्री निवास में तैनात एक और सुरक्षाकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, मेन गेट पर कर रहा था ड्यूटी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रफ्तार नहीं थम रही है। राजधानी रायपुर में भी लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में तैनात एक और सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसे कोविड अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि 19 जून को सीएम हाउस के पश्चिमी गेट पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके चंद दिन बाद दूसरा गार्ड भी पॉजिटिव निकला है। ऐसे में मुख्यमंत्री निवास में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि, सीएम हाउस समेत आसपास का इलाका पिछले 5 दिन से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
Read More:
रायपुर में थानेदार के पिता और सास-ससुर निकले कोरोना पॉजिटिव…थाने को किया गया सील, थाना प्रभारी समेत पूरा स्टॉफ हुआ क्वारेंटाइन https://t.co/0iogFr0dvt
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 23, 2020
बता दें कि सुरक्षा गार्ड की जिस वक्त कोरोना रिपोर्ट आई, वह मुख्यमंत्री निवास के मेन गेट पर ड्यूटी कर रहा था। उसे मौके से ही अस्पताल भिजवाया गया है। गुरूवार की शाम तक प्रदेश में कुल 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिसमें 3 मरीज रायपुर के निवासी हैं।
विधायक भी हो चुके हैं संक्रमित
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की चपेट में अब वीवीआईपी भी आ रहे हैं। हाल ही में राजनांदगांव जिले के एक कांग्रेसी विधायक के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया। वे विधानसभा की मीटिंग में भी अन्य विधायकों के साथ शामिल हुए थे। लिहाजा बैठक में शिरकत करने वाले 6 विधायक और विधानसभा के प्रमुख सचिव को क्वारेंटाइन किया गया है।
Read More:
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप… अस्पताल में भर्ती करने की चल रही तैयारी https://t.co/oQrf6rUb16
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 22, 2020
इधर, विधायक के संक्रमित होने व बैठक में शामिल होने के बाद विधानसभा 28 जून तक के लिए बंद कर दी गई है। फिलहाल, पूरे परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके बाद ही यहां कामकाज शुरू हो सकेगा।
कोरोना से भी जूझ रहे जवान
वहीं, बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बल जवान भी लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। कांकेर में एक ही दिन में बीएसएफ के 15 जवान पॉजिटिव निकले, जबकि बीजापुर में सीआरपीएफ अफसर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इधर, नारायणपुर व सुकमा में भी जवानों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
Read More:
BSF कैंप में फूटा ‘कोरोना’ बम, एक साथ 15 जवान मिले संक्रमित… सभी जवान छुट्टी से लौटे थे, मचा हड़कंप ! https://t.co/XDPdEQ5aDi
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 24, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।