CG में 7 नए तहसीलों की घोषणा : 7 नवीन SDM दफ्तर और 3 अपर कलेक्टर कार्यालय भी खुलेंगे… CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने इस बजट में कई प्रमुख घोषणाएं की।
चुनावी साल में अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में 7 नई तहसील खोलने की भी घोषणा की।
इसके अलावा अंतागढ, कटघोरा एवं सराईपाली में अपर कलेक्टर कार्यालय स्थापित करने तथा 07 नवीन राजस्व अनुभाग कार्यालय प्रारंभ किये जाएंगे। इस हेतु 70 नवीन पदों के सृजन का प्रावधान है।
यहां खुलेंगे तहसील कार्यालय
भोथिया जिला-सक्ती, कुकदुर जिला-कबीरधाम, बागबहार जिला-जशपुर, दाढ़ी जिला-बेमेतरा, सरसीवां जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़, कुमरदा जिला-राजनांदगांव और फिंगेश्वर जिला-गरियाबंद में तहसील का गठन किया जायेगा। इसके लिए बजट में 98 नवीन पदों के सृजन का भी प्रावधान है.
यहां SDM कार्यालय खुलेंगे
उदयपुर जिला सरगुजा, केल्हारी जिला-मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, शंकरगढ़ जिला बलरामपुर, फरसाबहार जिला-जशपुर, बसना जिला महासमुद, छुरा जिला गरियाबंद एवं पलारी जिला बलौदाबाजार में एसडीएम कार्यालय खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि प्रदेश के तमाम तहसीलों में 2 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। हालांकि ये सुरक्षा की दृष्टि से लगाने की घोषणा की गई है। लेकिन इससे काफी हद तक करप्शन पर भी रोक लगेगी।
Read More :-
IAS ने की छापेमार कार्रवाई, 2 नर्सिंग होम को सील करने के निर्देश… रात 1 बजे तक खुला मिला बार, रेस्टोरेंट में मिली ये गड़बड़ी!https://t.co/1dVXBbpYPa
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 6, 2023
बजट की प्रमुख घोषणाएं….
* शिक्षित बेरोजगारों को 25 सौ रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।
* आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 6.5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार किया गया है।
* आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3.5 से 5 हजार बढ़ाया गया है।
* निराश्रित पेंशन की राशि 350 से बढ़ाकर 500 रुपए किया जाएगा।
* मुख्यमंत्री कन्या विवाह की सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपए किया गया।
* नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा।
* 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे।
* मनेंद्रगढ़, जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज।
* मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई।
* ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा।
* होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि।
Read More :-
BSNL का धांसू प्लान : सिर्फ 100 रुपए में पूरे 12 महीने करें मुफ्त में बातें… 3GB डाटा और SMS भी मिलेगा Freehttps://t.co/Q0avWchxr9
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 5, 2023
* 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे।
* रीपा की शहरी क्षेत्र में भी होगी स्थापना।
* 5 नए जिलों में उप-संचालक कृषि कार्यालय की स्थापना।
* नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान।
* मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान।
* कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी।
* आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान।
* सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।
* अनु.जाति अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत।
* जनसंपर्क विभाग पत्रकार गृह निर्माण अनुदान योजना की शुरुआत की जाएगी, इसके लिए 50 लाख का प्रावधान।
* 97 नवीन न्यायालयों की स्थापना, 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान।
* झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना।
* नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी की घोषणा।
* छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए 25 cr का प्रावधान।
Read More :-
सरपंच-सचिव को नक्सलियों ने दी चेतावनी… बैनर-पोस्टर में लिखा, ‘दलाल बनकर काम करना बंद करें’ वरना…https://t.co/GZlJMdCAwx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 4, 2023
* 50 रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रावधान।
* मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को राज्य संरक्षित धरोहरों का दर्शन कराया जाएगा।
* मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुँचमार्ग निर्माण के लिए 150 करोड़ का प्रावधान।
* राम वन गमन पथ के लिए 2 cr का प्रावधान।
* 23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान।
* 36 शासकीय ITI संस्थानों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।