Anganwadi Recruitment: आंगनबाड़ी में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। जिले के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो गई है। 28 नवंबर शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं ।आवेदन भरने के उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा।
कुल 935 पदों पर भर्ती
बिहार सरकार द्वारा आंगनबाड़ी में सेविका और सहायिकाओं के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट https://patna.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दे की कुल 935 पदों पर भर्ती होनी है।
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित पंचायत-निकाय चुनाव के निर्धारित वार्ड की आरक्षण कोटि के अंतर्गत ही सेविका सहायिकाओं का चयन किया जाएगा।
एक तरफ जहां आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 700 पदों पर भर्ती की जाएगी। आंगनबाड़ी सेविका के 235 पदों को भरा जाएगा।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना नोटिफिकेशन के प्रकाशन की तिथि के मुताबिक की जाएगी।
योग्यता
योग्यता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थानों से 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही सहायिकाओं को कम से कम 5 वर्षों का सहायिका पद पर कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए।
दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता सामान देने पर मेघा अंक वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। साथ ही जिस जगह से आवेदन किया जा रहा है, उम्मीदवार का उस जगह पर वार्ड का निवासी होना भी जरूरी है। साथ ही अन्य योग्यता के लिए नोटिफिकेशन पढ़ना अनिवार्य होगा।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो आंगनबाड़ी उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता को ध्यान में रखकर किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता और मेघा अंक समान होने पर अधिक उम्र वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
65 वर्ष की उम्र तक अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद वह खुद ही सेवा मुक्त हो जाएंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।