जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने चित्रकोट उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगाया है। अमित जोगी ने ट्वीट कर पीठासीन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो पोस्ट किया है।
अमित जोगी ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा— ‘चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक 14 मारडुम के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को ईवीएम मशीन तक ले जाकर सत्ताधारी कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवा रहे हैं। पैसे और प्रशासन का खुला दुरुपयोग पर शिकायत करने के बाद भी निर्वाचन आयोग क्यों नहीं रोक लगा पा रहा है’ ?
संशोधित-गौर से देखिए किस तरह चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक 14 मारडुम के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को EVM मशीन तक जाकर @INCChhattisgarh के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं! पैसे और प्रशासन का खुला दुरुपयोग पर शिकायत करने के बाद भी @ECISVEEP क्यों नहीं रोक लगा पा रहा है? pic.twitter.com/gyxqWofcvo
— Amit Jogi (@amitjogi) October 21, 2019
अमित ने इसके बाद एक और ट्वीट किया— ‘चित्रकोट उपचुनाव के मतदान के दिन तुरान्गुर बूथ क्र.94 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने @jantacongressj के बूथ एजेंट के साथ बेरहमी से मारपीट कर उन्हें मतदान केंद्र में बैठने नहीं दिया। @INCChhattisgarh सरकार पैसे और प्रशासन के संग पुलिस का भी दुरुपयोग कर रही है। @ECISVEEP please do something!’
चित्रकोट उपचुनाव के मतदान के दिन तुरान्गुर बूथ क्र.94 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने @jantacongressj के बूथ एजेंट के साथ बेरहमी से मारपीट कर उन्हें मतदान केंद्र में बैठने नहीं दिया।@INCChhattisgarh सरकार पैसे और प्रशासन के संग पुलिस का भी दुरुपयोग कर रही है।@ECISVEEP please do something! pic.twitter.com/uMevZNkO8D
— Amit Jogi (@amitjogi) October 21, 2019
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।