इस जिले में खुलेंगी सभी दुकानें, कलेक्टर ने लॉकडाउन में दी बड़ी राहत… गुपचुप-चाट और पान के शौकीनों को करना होगा इंतजार!
के. शंकर @ सुकमा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच जिला प्रशासन ने व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। अब जिले में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल सकेंगे। प्रशासन द्वारा इसकी अनुमति दी गई है।
इस बारे में कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी विनीत नंदनवार द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि सुकमा में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों का संचालन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। यह आदेश गुरुवार से लागू होगा।
गुपचुप-चाट ठेला नहीं खुलेगा
हालांकि, लॉकडाउन की अवधि में पान, सिगरेट, चौपाटी, गुपचुप-चाट के ठेले सहित फ़ास्ट फ़ूड संबन्धित किसी भी प्रकार के ठेले के संचालन की अनुमति नहीं होगी। सभी दुकानें सप्ताह के 6 दिन संचालित होंगी। जबकि रविवार को पूर्व की भांति पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
Read More:
शराबियों के लिए नई सुविधा, अब दुकान में भी मिलेगी शराब… ऑनलाइन बुकिंग के बाद OTP दिखा ले सकेंगे बोतल https://t.co/UEOwauSW2F
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 18, 2021
- इसके अलावा सभी धार्मिक, सांस्कृतिक व पर्यटन स्थल बंद रहेंगे।
- पार्क, सेलून, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, जिम तथा अन्य सार्वजनिक स्थल नहीं खुलेंगे।
- दुकानों में मास्क फिजिकल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य। दुकानों में नियमों के उल्लंघन, भीड़ होने पर सीलिंग की कार्रवाई होगी।
- संबंधित दुकानदार होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे।
- दुकानदारों संचालकों व होम डिलीवरी में कार्यरत व्यक्तियों को 10 दिन में कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।