बस्तर में कोरोना के खतरनाक आंकड़े, टूटे सारे रिकार्ड… एक दिन में मिले 223 संक्रमित मरीज, बीजापुर में 85 मरीज मिलने से हड़कंप… जानिए सभी जिलों का हाल
जगदलपुर/बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण रोके नहीं रूक रहा है। रोकथाम की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदेशभर में यह महामारी अब भयावह रूप अख्तियार करने लगी है। बस्तर संभाग में भी कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं। यहां मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।
सोमवार को प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक बार फिर 1000 के आंकड़े को पार कर गई। वहीं बस्तर संभाग में भी अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए। पिछले 24 घंटे के भीतर बस्तर संभाग में कुल 223 संक्रमित मरीज मिले हैं। खास बात यह है कि संभाग के सातों जिलों में कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है।
Read More:
कोरोना संक्रमित के शव को दफनाने का विरोध, सड़क पर उतरे लोगों ने किया हंगामा https://t.co/0wAsjHpiLJ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 25, 2020
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार की रात तक प्रदेश में कुल 1077 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 298 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। वहीं दुर्ग में 137 और रायगढ़ में 131 मरीज मिले हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 22054 पहुंच गया है। वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या 8424 है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इस महामारी से मौतों की संख्या भी 200 के आंकड़े को पार कर गई है। इधर, सोमवार को 493 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
डरावने हुए बस्तर के आंकड़े
कोरोना महामारी ने बस्तर संभाग को अब पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है। रोजाना यहां बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को तो कोरोना के आंकड़ों ने सबको चौंका दिया। एक ही दिन में संभाग में 200 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। ये अब तक की सर्वाधिक संख्या है।
इन जिलों में मिले पॉजिटिव मरीज
बीजापुर जिले में 24 घंटे में एक साथ 85 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। बता दें कि सोमवार शाम तक बीजापुर जिले में 21 मरीज मिले थे। फिर देर रात 64 और नए मरीजों की पहचान की गई। जिसके साथ यह आंकड़ा बढ़कर 85 हो गया।
Read More:
साप्ताहिक बाजार में सहायक आरक्षक पर जानलेवा हमला, जवान की मौके पर हुई मौत… कुल्हाड़ी से वार कर फरार हुए हमलावर, नक्सली वारदात की आशंका https://t.co/v6QYn5K1YQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 23, 2020
इसके अलावा बस्तर जिले में 37, कांकेर में (10+24) 34, सुकमा में 28, कोंडागांव में 24, नारायणपुर में 11 और दंतेवाड़ा में 4 संक्रमित मरीज मिले हैं। सभी मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। खास बात यह है कि बस्तर में शुरूआत में सुरक्षा बल के जवान पॉजिटिव पाए जा रहे थे, लेकिन अब आमजनों के अलावा डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। यह बेहद चिंताजनक स्थिति है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।