नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने वाले ASI व हेड कांस्टेबल पर गिरी गाज, बस्तर IG ने किया बर्खास्त
जगदलपुर @ खबर बस्तर। माओवादियों के सप्लाई नेटवर्क में संलिप्त पाये गए सुकमा में पदस्थ के ASI आनंद जाटव एवं प्रधान आरक्षक सुभाष सिंह के खिलाफ पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने संविधान के अनुच्छेद 311 के खण्ड (2) के तहत दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
बस्तर रेंज के आईजी सुन्दरराज पी ने बताया कि पुलिस विभाग मे किसी एक या दो अधिकारी/कर्मचारी की आपराधिक कृत्यों एवं संदिग्ध आचरण के कारण बस्तर में तैनात अन्य सुरक्षा बल के सदस्यों के मनोबल पर किसी प्रकार का विपरीत असर न पड़े और सुरक्षा बल के लिये अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठ सर्वोत्तम रखने की आवश्यकता हैं।
Read More:
आमजनों से मारपीट करने पर पुलिसवाले होंगे सस्पेंड, FIR भी होगा दर्ज… रायपुर की घटना से DGP हुए सख्त, सभी IG और SP को पत्र जारी कर दिए निर्देशhttps://t.co/AbD3bx7XLd
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 10, 2020
इन तमाम बातों को ध्यान मे रखते हुये नक्सलियों को कारतूस सप्लाई चेन के आरोपी सहायक उपनिरीक्षक आनंद जाटव एवं प्रधान आरक्षक सुभाष सिंह को संविधान की धारा अनुच्छेद 311 के तहत सेवा से बर्खास्त किया गया है।
Read More:
रेप के आरोपी IAS जेपी पाठक के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, घर के बाहर चस्पा किया नोटिस https://t.co/DFa0VKbPMi
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 9, 2020
बता दें कि 04 जून को माओवादियों के लिए गोला बारूद एवं अन्य सामग्री की सप्लाई के संबंध में मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर सुकमा पुलिस ने धमतरी निवासी मनोज शर्मा व बालोद निवासी हरिशंकर गेडाम को सुकमा मलकानगिरी चौक से घेराबंदी कर पकड़ा गया था। इनके क़ब्ज़े से 303 व SLR हथियारों के 395 राउंड कारतूस मिले थे।
Read More:
कलेक्टर काॅन्फ्रेंस में CM भूपेश बघेल अफसरों से बोले, सादे कागज पर लिखे आवेदन पर भी करें प्रभावी कार्रवाई https://t.co/1JnOfHgQFI
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 10, 2020
पकड़े गए दोनों आरोपियों मनोज शर्मा व हरिशंकर गेडाम की निशानदेही पर दुर्गकोंदल के गणेश कुंजाम व आत्माराम नरेटी को गिरफ़्तार किया गया। इनके क़ब्ज़े से भी 70 राउंड कारतूस इंसास और 303 के मिले थे। वहीं इस मामले में पुलिस लाइन में पदस्थ ASI आनंद जाटव एवं प्रधान आरक्षक सुभाष सिंह की संलिप्तता सामने आने पर दोनो को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।