होली से पहले होटलों व मिठाई दुकानों में प्रशासन ने दी दबिश, 6 दुकानों को नोटिस जारी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। होली त्यौहार से पहले प्रशासन की टीम ने होटलों व मिठाई दुकानों में दबिश देकर खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया और इसे जांच के लिए भेजा गया। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि होली के मौके पर नकली खोवा और गुणवत्ताहीन मिठाई की बिक्री की आशंका बढ़ जाती है। इन खाद्य पदार्थों को खाने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा होली से ठीक पहले होटलों व दुकानों में खाद्य पदार्थों की जांच की गई।
जिले के विभिन्न स्थानों गीदम, दंतेवाड़ा, बचेली, किरंदुल, बारसूर, नकुलनार आदि क्षेत्रों के खाद्य परिसरों का निरीक्षण किया गया। वहीं चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा फागुन मडई मेला का निरीक्षण किया गया और वहां से कुल 33 नमूना परीक्षण हेतु लिया गया। इस दौरान जो भी खाद्य पदार्थ अमानक पाया गया उसे तुरन्त नष्ट करवाया गया।
6 व्यापारियों को नोटिस जारी
निरीक्षण के दौरान समस्त मिठाई दुकानों में मिठाइयों की डिसप्ले में अवधि प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया। ज्दादातर दुकानों में डिस्प्ले करना पाया गया और जहां नहीं पाया गया वहां तत्काल करवाया गया। इस दौरान कुल 06 व्यापारियों को नोटिस जारी किया गया।
इन दुकानों में दी गई दबिश
प्रशासन की टीम ने पूनम होटल किरंदुल से मलाई चाप, दंतेश्वरी राजस्थान होटल किरंदुल से गुलाब जामुन, विजय होटल किरंदुल से पेड़ा, जय माता दी स्वीट्स बचेली से खोवा, बाबा होटल बचेली से खोवा, अम्बे बीकानेर स्वीट्स दंतेवाड़ा से नारियल लड्डू, बिकट जूस कॉर्नर दंतेवाड़ा से रसगुल्ला, जेएमडी स्वीट्स गीदम से बेसन लड्डू का नमूना लिया और इसे जांच के लिए रायपुर भेजा गया।
इसके अलावा देवभोग होटल दंतेवाड़ा, गुप्ता होटल दंतेवाड़ा, नर नारायण होटल बचेली, मधुसूदन होटल दंतेवाड़ा से दूध से बनी मिठाई जैसे बर्फी, मलाई पेड़ा, चमचम, कलाकंद आदि का नमूना परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।