छत्तीसगढ़ में कमल खिलते ही बदल गए नियम-कानून, एक्शन मोड पर आया प्रशासन, अब अपराधियों की खैर नहीं
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद जैसे ही बीजेपी (BJP) की एंट्री हुई है तब से प्रशासन काफी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है।
कांग्रेस सरकार में जहां देर रात तक दुकानें खुली रहती थी, वहीं अब इन पर रोक लगा दी गई है। अब केवल रात के 11:00 तक ही दुकान खुले रहेंगे। उसके बाद पूरा मार्केट बंद हो जाएगा।
अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई
प्रदेश में भाजपा सरकार की एंट्री होते ही अवैध अतिक्रमण पर भी बड़ी कार्रवाई की जा रही है। राजधानी रायपुर में अवैध रूप से चलाई जा रही चौपाटी पर भी निगम प्रशासन ने बहुत बड़ी कार्रवाई की है और बुलडोजर की मदद से उन्हें ध्वस्त करवा दिया गया है।
रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे (Dr. Sarveshwar Bhure) ने कानून व्यवस्था को सही रखने के लिए एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (SSP Prashant Agrawal) भी शामिल हुए थे।
इस मीटिंग के अंदर कई आला अधिकार भी मौजूद रहे थे जिनकी स्थिति में इस पूरी बैठक को आयोजित किया गया।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने रायपुर शहर में यातायात को लेकर भी बैठक में चर्चा की है। उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द यातायात को सुव्यवस्थित किया जाए। अब जगह पर लगाए गए ठेले, दुकानों आदि को हटा दिया जाए।
इसके अलावा कलेक्टर ने पुलिस प्रशासन को आदेश दिया है कि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जाए। जो कानून का सख्ती से पालन नहीं करते हैं उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि अगली बार अपराध करने से भी डरें।
रात के समय में अगर राजधानी के अंदर क्लब या फिर नाइट पार्टी चलती है तो उसे पर भी नजर रखनी होगी और उनके खिलाफ बड़े कार्रवाई करनी होगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।