बस्तर की इस आदिवासी छात्रा की मदद को सामने आए एक्टर सोनू सूद…ट्वीट कर #लिखा- ‘आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नयीं होंगी, घर भी नया होगा।’
न्यूज डेस्क @ खबर बस्तर। कोरोना संकट काल में पीड़ितों के लिए मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले की बेटी के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। सोनू सूद ने बुधवार को ट्वीट कर आदिवासी छात्रा की मदद का भरोसा दिया।
दरअसल, बीजापुर जिले में बीते एक हफ्ते से बारिश हो रही है। आसमान से बरसती आफत से पूरे जिलेवासी हलाकान हैं। बाढ़ के चलते नदी नाले उफान पर हैं और कई लोगों के आशियाने भी बारिश में बिखर गए हैं। बाढ़ की विभीषिका के शिकार लोगों में कोमला गांव की छात्रा अंजली कुड़ियम भी शामिल है जिसका घर बारिश में नेस्तानाबूद हो गया।
Read More:
जब बाढ़ में फंस गई ट्रक, ड्राईवर की लापरवाही से ग्रामीणों की खतरे में पड़ी जान… रेस्क्यू टीम ने इस तरह बचाया, देखिए VIDEO https://t.co/QEqZoWeLwU
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 18, 2020
मकान जमींदोज होने के बाद अंजलि जरूरी सामान और दस्तावेज समेटने लगती है। इसी दौरान बारिश में भीग चुकी अपनी पुस्तकें देखकर वह फफक पड़ती है। दरअसल, अंजलि के परिवार की माली हालत ऐसी नहीं है कि वह दोबारा पुस्तकें खरीद सके। लिहाजा पुस्तकों की दुर्दशा देख उसके आंसू छलक पड़ते हैं।
पढ़ाई और किताबों के प्रति अंजलि के प्रेम और समर्पण को देख बीजापुर के पत्रकार मुकेश चन्द्राकर ने इसका वीडियो बनाया और ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। आदिवासी छात्रा के इस मार्मिक वीडियो पर अभिनेता सोनू सूद की नजर पड़ी और उन्होंने अंजलि की पुस्तकों के प्रति ललक देखकर मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
आंसू पोंछ ले बहन…
किताबें भी नयीं होंगी..
घर भी नया होगा। https://t.co/crLh48yCLr— sonu sood (@SonuSood) August 19, 2020
पत्रकार मुकेश के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सोनू सूद ने लिखा, ‘आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नयीं होंगी, घर भी नया होगा।’
इधर, जब इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो पीड़ित छात्रा को एक लाख रूपए का चेक सौंपा गया है। क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी ने छात्रा से मुलाकात कर चेक सौंपा और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं प्रशासन द्वारा अंजलि को पीएटी की तैयारी के लिए किताबें भी दी गई है।
इधर, सोनू सूद के इस कदम को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘सोनू सूद जी आपकी सद्भावना का सम्मान है, लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार है, जो अपने राज्य की बेटियों का ख्याल रखने के लिए सक्षम है। बहुत जल्द बिटिया को नई किताबें और घर मिल जाएगा। जिम्मेदार लोगों से बात हो चुकी है। आपकी सद्भावना के लिए एक बार फिर से धन्यवाद।’
सोनू सूद जी आपकी सद्भावना का सम्मान है लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी की सरकार है जो अपने राज्य की बेटियों का ख्याल रखने के लिए सक्षम है। बहुत जल्द बिटिया को नई किताबें और घर मिल जाएगा जिम्मेदार लोगों से बात हो चुकी है। आपकी सद्भावना के लिए एक बार फिर से धन्यवाद। https://t.co/0gyXJYqCdu
— R. P. Singh (@rpsinghraipur) August 19, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।