सीएम #भूपेश_बघेल को #पत्र लिखकर मांगी #डेढ़_करोड़ की #फिरौती, #आरोपी राजस्थान से #गिरफ्तार
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने सीबीआई जांच की धमकी देकर सीएम से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: AIIMS रायपुर में सरकारी नौकरी का मौका, इन पदों पर निकली वैकेंसी… जानिए कैसे करें आवेदन !
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सीएम भूपेश बघेल को एक धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें आरोपी ने मुख्यमंत्री से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी और यह रकम नहीं देने पर सीबीआई जांच की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और सोमवार को आरोपी को राजस्थान के झुंझनू से गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। बताया जा रहा है कि रायपुर पुलिस आरोपी को छत्तीसगढ़ ला रही है। फिर उससे पूछताछ होगी। चूंकि पूरा मामला सीएम की सुरक्षा से जुड़ा है इसलिए पुलिस गंभीरता से पड़ताल कर रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सीएम को पत्र में धमकी देने वाले आरोपी का नाम रविन्द्र सिंह बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने पत्र को सार्वजनिक नहीं किया है।
मंत्री कवासी लखमा को भी मिली थी धमकी
आपको बता दें कि ऐसा ही एक और वाक्या हाल ही में सामने आया था। जब एक युवक ने फोन पर सूबे के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को फर्जी सीबीआई अफसर बनकर धमकी देते हुए 2 लाख रूपयों की मांग की थी। रायपुर की सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी युवक के मोबाइल को ट्रैक कर उसे शिमला से गिरफ्तार किया था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।