नक्सलियों के लिए विस्फोटक सप्लाई करते आरोपी पकड़ाया… बस स्टैण्ड से पुलिस ने किया गिरफ्तार
जगदलपुर @ ख़बर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस ने नक्सलियों के सप्लाई चेन पर प्रहार करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक, कोड़ेनार थाना पुलिस को सूचना मिली कि सोमवार को एक व्यक्ति के द्वारा अवैध विस्फोटक सामग्री नक्सलियों को सप्लाई करने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा है और उक्त व्यक्ति बस स्टैण्ड बास्तानार में उपस्थित है।
इस इनपुट के आधार पर कोड़ेनार थाना प्रभारी विकासचंद्र राय के नेतृत्व में पुलिस की टीम बास्तानार बस स्टैण्ड पहुंची और संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया।
आरोपी ने पूछताछ करने पर अपना नाम मंगलू मडकामी निवासी भैरमगढ, जिला बीजापुर हाॅल निवासी – बडे काकलुर, जिला बस्तर का होना बताया।
पुलिस की टीम ने आरोपी के सामान की तलाशी ली तो उसके पास से विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई।
उक्त विस्फोटक सामग्री रखने एवं परिवहन के संबंध में संदेही के द्वारा कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं होना बताया एवं उक्त विस्फोटक सामान को भैरमगढ क्षेत्र में नक्सलियों के लिये ले कर जाना स्वीकार किया है।
संदेही मंगलू मडकामी का उक्त कृत्य विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं छ.ग. जनसुरक्षा अधिनियम के अपराध की परिधि होना पाये जाने से आरोपी मंगलू मडकामी के विरूद्ध थाना कोड़ेनार में धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं धारा 8 (1),(3),(5), छ.ग. जनसुरक्षा अधिनियम में अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया है।
मामले में आरोपी मंगलू मडकामी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है।
बता दें कि आरोपी मंगलू मडकामी मूलतः भैरमगढ जिला बीजापुर क्षेत्र का निवासी है। वह पिछले 01 वर्ष से बडे काकलुर में रह रहा है। जिसका पूर्व से भैरमगढ क्षेत्र के प्रतिबंधित माओवादी संगठन से सम्पर्क है।
आरोपी मंगलू मडकामी पिछले माह मजदूरी करने आन्ध्र प्रदेश गया था जहा से विस्फोटक सामाग्री लाकर अपने पास रखा था। उक्त विस्फोटक सामान पहुॅचाने के लिए यह बडे काकलुर से भैरमगढ, जिला बीजापुर जा रहा था।
आरोपी के पास से बरामद सामग्री
(1). ईको प्राईम बुस्टर 83 एम.एम. 2.78 किलोग्राम- 02 नग
(2). एन एपीपेल पावर एक्सप्लोजिव (क्लास) 25 एमएम ग 125 ग्राम – 06 नग
(3). डेटोनेटर लगा हुआ तार एल.डी.डी.-11 – 06 नग
(4). डेटोनेटर लगा हुआ तार एल.डी.डी.-12 – 02 नग
(5). डेटोनेटर लगा हुआ तार – 07 नग
(6). कोडेक्स वायर – 02 फिट
(7). नीले रंग का पतला तार एक गुच्छा
(8). पीला रंग का एक्सल वायर 16 मीटर वायर (जिसमें 5 डेटोनेटर लगा है )
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।