बोलेरो वाहन से दिन दहाड़े डेढ़ लाख रूपयों की उठाईगिरी, पुलिस ने चंद घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
के. शंकर @ सुकमा। बोलेरो वाहन से डेढ़ लाख रूपए की उठाईगिरी करने वाले ओड़िशा निवासी शातिर आरोपी को सुकमा पुलिस ने घटना के चंद घंटों बाद ही दबोच लिया। आरोपी फिलहाल सलाखों के पीछे है। कोरोना काल में पुलिस की इस तत्परतापूर्वक की गई कार्रवाई की नगर में प्रशंसा हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, 21 जुलाई की सुबह साढ़े 10 बजे मस्तानपारा सुकमा निवासी प्रार्थी रवि एकैया ने कोतवाली थाने में प्रथम सूचना दर्ज कराई कि उसके बोलेरो वाहन से डेढ़ लाख रूपयों से भरा बैग अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दिया है। प्रार्थी ने बताया कि वह सुबह 08ः30 बजे बोलेरो वाहन से सुकमा बस स्टैण्ड गया और कुछ सामान लेने दुकान गया था।
Read More:
जगदलपुर में 23 से 30 जुलाई तक लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश… दुकानें शाम 5 बजे तक खुलेंगी, जानिए कैसा होगा लॉकडाउन ! https://t.co/CEffxSKbnj
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 21, 2020
सामान लेने के बाद जब वह लौटा और गाड़ी में देखा तो पीछे सीट पर रखा बैग गायब था। बैग में मजदूरों को भुगतान करने रखे गए डेढ़ लाख रूपए थे। प्रार्थी ने घटना की सूचना फौरन पुलिस के अलावा अफसरों को दी, जिसके बाद एसपी शलभ सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू की।
Read More:
दंतेवाड़ा में कोरोना ब्लास्ट: एक दिन में मिले 27 पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप https://t.co/Xjnn6jpiwV
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 20, 2020
जिला मुख्यालय में हुई उठाईगिरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जांच की जिम्मेदारी एएसपी सुनील शर्मा व एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी को सौंपी। एसडीओपी सुकमा ने कोतवाली थाना प्रभारी व स्टाॅफ के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए चार टीमें बनाकर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया आरोपी
पुलिसिया जांच पड़ताल में आरोपी तक पहुंचने में सीसीटीवी फुटेज अहम कड़ी बना। दरअसल, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस की टीम ने एक शख्स के हुलिए को नोटिस किया, जो बस स्टैण्ड में गया तो एक थैला लेकर था, लेकिन बस स्टैण्ड से बाहर निकलते वक्त थैले के साथ वह अपने पीठ पर एक बैग टांगकर निकलता हुआ दिखा।
Read More:
जानिए… इस नगर से कैसे गायब हो जाएगा प्लास्टिक कचरा ! पालिका ने सीमेंट कंपनी से किया करार https://t.co/UU1pALzQVS
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 21, 2020
इससे पुलिस को शक हुआ और शहर में नाकेबंदी कर अज्ञात आरोपी की तलाश तेज की गई। सादी वर्दी में तैनात पुलिस के जवान उक्त हुलिए के व्यक्ति पर नजर रख रहे थे। इसी दौरान पुलिस की टीम को यह सूचना मिली कि उक्त हुलिया का व्यक्ति कन्या शाला के भीतर हो रहे निर्माण कार्य के पास देखा गया है। इस सूचना के बाद मौके पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
Read More:
इस बार सख्त रहेगा लॉकडाउन: किराना व राशन दुकानें भी नहीं खुलेंगी, बेवजह सड़क पर दिखे तो होगी कार्रवाई… योगा, मार्निंग वॉक और साइकिलिंग पर भी रहेगी पाबंदी https://t.co/dtij5TlE1n
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 21, 2020
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जशवंत कटार निवासी ग्राम तुलसीपड़ा, थाना राजा खरियार, जिला-नुआपड़ा, (ओड़िशा) बताया है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वहीं निर्माणाधीन भवन में छुपाकर रखी गई उठाईगिरी की रकम भी बरामद कर ली गई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More:
दंतेवाड़ा जिले में रहेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन, सभी नगरीय निकाय कंटेनमेंट जोन घोषित… दुकानें, साप्ताहिक बाजार व सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे… कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद ! https://t.co/zDF5CDptr1
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 21, 2020
पुलिस की इस कार्रवाई में डीएसपी आशा सेन, निरीक्षक संजय सिंह, उप निरीक्षक मनोज कौशिक, प्रमोद कश्यप, सहायक उप निरीक्षक अतुलेश राय, हेड कांस्टेबल महेन्द्र पटेल, आरक्षक विजय सिदार, आकाश सिन्हा, मीना गावड़े, विजय मानिकपुरी, इस्मेन्द्र पोर्ते, संतोष ठाकुर, बलरूप श्याम का सराहनीय योगदान रहा।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।