महिला की अश्लील फोटो WhatsApp में वायरल करने की धमकी देकर मांगे 05 लाख रूपये… पीड़िता की शिकायत पर ब्लैकमेलिंग करने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की पुलिस ने महिला का अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की शिकायत पर 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिनांक 28.11.2022 को पीड़िता ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अर्जुन बच्छा नामक व्यक्ति अश्लील फोटो उसके मोबाइल पर भेजकर 05 लाख रूपये की मांग कर रहा था।
उक्त रकम नहीं दिये जाने पर उस अश्लील फोटो-विडियो को व्हॉटसएप ग्रुप में वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना गीदम में अपराध कमांक अप० क० 160/2022 धारा 294, 354, 354 (क), 309 (ख), 384 भादवि 66: आई. टी. एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Read More :-
प्रधान पाठक गिरफ्तार… छात्रा से गंदी हरकत करने वाले हेड मास्टर को पुलिस ने किया अरेस्ट, निलंबन की हो चुकी है कार्रवाई
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 30, 2022
महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराध को गंभीरता से लेते हुए दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर गीदम थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना की गई।
मुखबिर की सूचना के आधार पर गीदम पुलिस की टीम ने आरोपी अर्जुन बच्छा पिता महेश्वर बच्छा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नानाझर, जिला बलांगिर (उड़ीसा) को रायपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पीड़िता का अश्लील फोटो-विडियो पीड़िता के मोबाइल में भेजकर 05 लाख की मांग करते हुए उसे ब्लैकमेल करना स्वीकार किया।
गीदम पुलिस द्वारा आरोपी के मोबाइल फोन को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
Read More :-
बाइक-कार लेकर स्कूल नहीं जा सकेंगे छात्र, DEO ने जारी किया निर्देश
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 27, 2022
आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक सलीम खाखा, उप निरीक्षक सुभाष पवार, उप निरीक्षक कल्याण सोनवानी व प्रधान आरक्षक श्रवण सिदार की मुख्य भूमिका रही।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।