50 हज़ार रिश्वत लेते तहसीलदार गिरफ्तार, ACB की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पदस्थ एक तहसीलदार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरूवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। रिश्वतखोर अधिकारी को हिरासत में लेकर एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, एसीबी की टीम ने जशपुर के तहसील कार्यालय में दबिश देकर प्रभारी तहसीलदार कमलेश कुमार मिरी को गिरफ्तार किया है। एक आवेदक की शिकायत के बाद उक्त कार्रवाई की गई है।
Read More:
डाॅक्टर की मौत से धरती के भगवानों में खौफ, जांच के लिए भेजा गया सेंपल https://t.co/NyIdA61i9E
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 26, 2020
बताया गया है कि एक शख्स की 10 डिसमिल भूमि का नामान्तरण कराने एवं ऋण पुस्तिका बनाकर देने के नाम पर जशपुर में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार कमलेश कुमार मिरी द्वारा 4 लाख रूपयों की मांग की जा रही थी। फिर बातचीत के बाद 3 लाख रूपए किश्तों में लेने को तहसीलदार राजी हो गया।
इधर, आवेदक ने इस पूरे मामले की शिकायत सरगुजा एसीबी से की। टीम ने जांच के बाद आवेदक की शिकायत को सही पाया और कार्रवाई की। एसीबी की टीम ने आवेदक को तहसीलदार के पास भेजा और रिश्वत की पहली किश्त 50 हजार रुपए लेते प्रभारी तहसीलदार को रंगे हाथों पकड़ लिया।
Read More:
सेक्स रैकेट में शामिल 2 युवतियां निकली कोरोना पाॅजिटिव… TI और SI समेत पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन, रिलेशन बनाने वालों की तलाश जारी https://t.co/HRJdtCBUzW
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 25, 2020
बता दें कि एसीबी की टीम द्वारा तहसील कार्यालय में ही दबिश देकर यह कार्रवाई की गई और अधिकारी को रिश्वत लेते रूपयों के साथ पकड़ा गया। आरोपी अफसर को हिरासत में लिया गया है और विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।