जगदलपुर @ खबर बस्तर। मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने का निर्णय लेने से देशभर में जश्न का माहौल है। इस ऐतिहासिक फैसले के स्वागत में बस्तर अंचल में भी लोग सड़कों पर उतरे और खुशी का इजहार किया।
शहर के सिरहासार चौक में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अनुच्छेद 370 को हटाने को सरकार का ऐतिहासिक कदम बताते हुए जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि सरकार का यह निर्णय संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर, देश की एकता व अखंडता के पक्षधर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत की सुरक्षा में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को वास्तविक श्रद्धांजलि है।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं के मुताबिक धारा 370 तथा 35 ए को हटाने के लिए उनका संगठन लगातार आंदोलन कर रहा था। परिषद ने 11 सितंबर 1990 को ‘चलो कश्मीर’ आंदोलन चलाया, जिसमें हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया। सरकार का यह कदम लाखों विद्यार्थियों के उस आंदोलन की जीत है।
इस दौरान पुुशान्त रॉय, कमलेश दीवान, अर्पित मिश्रा, मयंक नत्थानी, काजल शांडिल्य, प्रतिज्ञा बाजपाई, सत्यम तिवारी, सत्यम सिंह, अतुल राव, अच्युत सामंत, विकास पांडेय, वैभव पांडेय, आदित्य शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।