गर्भवती महिला को कांवड़ पर लादकर 3 किमी पैदल चले ग्रामीण, फिर मिला एंबुलेंस का सहारा
कोंडागांव @ खबर बस्तर। नक्सल समस्या से जूझ रहे बस्तर के लोगों को अभी भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता है। बारिश के दिनों में तो कई बार लोगों की जान पर बन आती है।
ऐसा ही मामला कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लॉक में सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाने ग्रामीणों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बांस के बने कांवड़ में लादकर 3 किमी पैदल चलने के बाद महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया गया, फिर उसे अस्पताल ले जाया गया।
Read More:
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 24 घंटे में मिला कोरोना का दूसरा केसhttps://t.co/hspG3Pgc6b
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 7, 2020
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला माकड़ी विकासखंड के मोहन बेड़ा गांव का है। यहां रहने वाली एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने 102 महतारी एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन गांव तक पक्की सड़क नहीं होने से एंबुलेंस पहुंचना मुमकिन नहीं था।
Read More:
तारलागुड़ा रोड की अड़चन खत्म, बारिश के बाद शुरू होगा डामरीकरण का काम https://t.co/FXzTUQCbqL
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 6, 2020
इधर, गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ती जा रही थी। महिला की स्थिति बिगड़ती देख उसे अस्पताल ले जाना जरूरी था इसलिए घर वालों ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मदद से महिला को बांस से बने कांवड़ में लादकर 3 किमी कीचड़भरा रास्ता तय किया और फिर किसी तरह एंबुलेंस तक पहुंचाया गया।
Read More:
पत्नी का गला रेतकर फरार हुआ था सहायक आरक्षक, दूसरे दिन जंगल में पेड़ पर लटकी मिली लाश https://t.co/tUlWu2BOPX
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 4, 2020
यहां से महिला को एंबुलेंस के जरिये सुरक्षित तरीके से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला ने मंगलवार को बेटी को जन्म दिया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि समय रहते महिला को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो उसकी तबीयत बिगड़ सकती थी। फिलहाल, मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।