जादू-टोना के शक में अधेड़ की बेरहमी से हत्या… खेत में मिली सिर कटी लाश, आरोपी गिरफ्तार
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जादू-टोना के शक में एक ग्रामीण की हत्या की गई है। हत्यारा गांव का ही युवक है, जिसने अधेड़ शख्स की बेरहमी से हत्या की है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला भांसी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, गमावाड़ा गांव के मुंडरा पारा निवासी नगड़ूराम भास्कर (55) की हत्या गांव के ही रहने वाले युवक कमलू भास्कर ने की है। मामला जादू-टोना से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह नगड़ूराम भास्कर अपनी पत्नी के साथ दंतेवाड़ा के साप्ताहिक बाजार जाने के लिए घर से निकला था। उसने पत्नी को बाजार भेज दिया और खुद गांव में ही किसी काम से रुक गया था।
इधर, आरोपी कमलू भास्कर घर से ही उसका पीछा करने लगा। रास्ते में जब नगड़ूराम अपनी पत्नी से अलग हुआ तो आरोपी कमलू भास्कर ने मौका देखकर पीछे से उसे पकड़ लिया और मुंह को हाथ से दबाकर धारदार हथियार से गला काट दिया।
सिर किया कलम, शव को खेत में फेंका
आरोपी युवक ने नगड़ूराम की हत्या बेरहमी से की। अधेड़ के सिर को धड़ से अलग करने के बाद आरोपी ने शव को खेत में ही फेंक दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद घर में जाकर छिप गया था।
इधर, गांव वालों ने खेत में सिर कटी लाश देखी तो पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर भांसी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। जवानों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक का गांव के ही युवक कमलू के साथ पहले भी विवाद हो चुका था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो वह अपने घर में ही छिपा हुआ मिला।
पुलिसिया पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते बताया कि नगड़ूराम उसके परिवार पर जादू-टोना कर रहा था। जिसके चलते घरवालों की तबीयत खराब हो रही थी। इसी बात को लेकर उसने नगड़ूराम को जान से मार दिया।
पुलिस ने आरोपी युवक के पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे की चाकू को बरामद कर लिया है। वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।