एक लेडी कोरोना योद्धा जो पहुंच गईं माड़ बॉर्डर… ताकीलोड़ पहुंच मेडिकल टीम ने 200 लोगों का किया परीक्षण
पंकज दाऊद @ बीजापुर। भैरमगढ़ ब्लॉक के अबुझमाड़ बॉर्डर में बसे अंदरूनी गांव ताकीलोड़ में मंगलवार को मेडिकल टीम इ्रंद्रावती नदी को पार कर पथरीले रास्तों के जरिए पहुंची और 200 मरीजों का परीक्षण किया गया। इस गांव में 60 लोगों को कोरोना की वैक्सिन लगाई गई।
इस टीम में भैरमगढ़ हॉस्पिटल के डॉ सत्यप्रकाश खरे, डॉ रमेश तिग्गा, बीई बलराम कोर्राम, रूरल हेल्थ ऑर्गेनाइजर रानी मण्डावी, महेन्द्र कुरसम, ताकीलोड़ इलाके के शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनें शामिल थे।
Read More:
लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरीं प्रेग्नेंट DSP शिल्पा साहू, जज़्बे को सीएम ने भी सराहा https://t.co/gfT5ZnpUaR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 20, 2021
जब मेडिकल टीम 22 किमी दूर ताकीलोड़ के लिए रवाना हो रही थीं तो उनके साथ आठ माह पहले भैरमगढ़ में पदस्थ हुईं डॉ सरिता मनहर भी हो लीं। चंदूलाल मेडिकल कॉलेज दुर्ग से एमबीबीएस एवं डेढ़ बरस तक रायपुर एम्स के मेडिकल विभाग में सेवा दे चुकीं डॉ सरिता को इस गांव में जाने में कोई झिझक थी और ना कोई भय।
वे पहली बार ऐसे अंदरूनी गांव में जाने के लिए निकलीं। मंगलवार की सुबह दस बजे बाइक से टीम रवाना हुई। रास्ते पथरीले थे और खेतों से भी गुजरना था। अपनी बाइक को नाव में डालकर इंद्रावती नदी पार करने के बाद दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ये टीम ताकीलोड़ पहुंची। महिला चिकित्सक के होने से गर्भवती महिलाओं को सुविधा हुई। उन्हें दवाएं दी गईं।
मलेरिया के भी मरीज मिले
इस गांव में दो सौ लोगों का परीक्षण किया गया। इनमें पांच मलेरिया के मरीज थे जबकि दो एनेमिया के मरीज थे। तीन गर्भवती महिलाएं थीं। इनके अलावा दो दस्त के मरीज मिले। गांव में बच्चे और बड़े खुजली के शिकार पाए गए।
साठ लोगों का वैक्सिनेशन
डॉ रमेष तिग्गा, डॉ सत्यप्रकाश खरे एवं डॉ सरिता मनहर की निगरानी में साठ लोगों को कोरोना का वैक्सिनेशन किया गया। आधे घंटे तक ये भी गौर किया गया कि इससे लोगों को तकलीफ तो नहीं हो रही है।
Read More:
तेंदुए की खाल का बिस्तर बना सोता था शिक्षक, वन विभाग की टीम ने घर में दबिश देकर खाल किया बरामद https://t.co/Gd1GWTU1t0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 16, 2021
आष्वस्त होने के बाद मेडिकल टीम जब गांव से जाने लगी तो मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। ये बारिश दो घंटे तक होती रही। इसके बाद मेडिकल टीम वहां से फुण्डरी के रास्ते भैरमगढ़ रात दस बजे पहुंची।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।