कोरोना टेस्ट कराने से विधायकों ने किया इंकार… विधानसभा सचिवालय ने बदला फैसला, अब बिना टेस्ट कराए विधानसभा सत्र में शामिल होंगे MLA
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की बेकाबू होती रफ्तार के बीच विधायकों की जिद के आगे विधानसभा सचिवालय को अपना फैसला बदलना पड़ा है। दरअसल, कई विधायकों ने कोविड टेस्ट कराने से इंकार कर दिया है। ऐसे में बिना टेस्ट कराए ही विधायक अब विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा ने तय किया था कि 25 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले पहले सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। लेकिन कोरोना के दहशत के चलते एक दर्जन से ज्यादा विधायकों ने टेस्ट कराने से ही इंकार कर दिया है। विधायकों को डर इस बात का है कि जांच में वो अगर पॉजिटिव निकले तो फिर क्या होगा।
Read More:
साप्ताहिक बाजार में सहायक आरक्षक पर जानलेवा हमला, जवान की मौके पर हुई मौत… कुल्हाड़ी से वार कर फरार हुए हमलावर, नक्सली वारदात की आशंका https://t.co/v6QYn5K1YQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 23, 2020
इधर, विधायकों की असहमति के बाद विधानसभा सचिवालय ने इस फैसले को स्थगित कर दिया है। बताया गया है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के हस्तक्षेप के बाद विधायकों का कोरोना टेस्ट कराने के निर्णय को वापस ले लिया गया है।
ये है विधायकों का तर्क
दरअसल, अधिकतर विधायकों का कहना है कि टेस्ट कराने पर यदि वे कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो उनको अस्पताल में भर्ती होना होगा। वहीं इलाज के बाद डिस्चार्ज होने पर भी 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन रहना होगा। ऐसे में उनका पूरा कामकाज प्रभावित हो जाएगा।
Read More:
अब ई-पास के बिना कहीं भी कर सकेंगे आवागमन… राज्य सरकार ने ई-पास की अनिवार्यता खत्म की, आदेश जारी https://t.co/EBA1ozXonQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 23, 2020
विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े का कहना है कि विधायकों की असहमति के बाद अब उनका कोविड-19 टेस्ट नहीं कराया जाएगा। सत्र के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ ही फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बैठक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। अब विधानसभा के भीतर मास्क और सेनिटाईजर के अलावा ऑक्सीमीटर का अनवरत उपयोग किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष सहित कई विधायक हुए संक्रमित
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कई नेता और आईएएस व आईपीएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत विधायक शिवरतन शर्मा, देवेंद्र यादव और दलेश्वर साहू भी कोविड 19 के चपेट में आ चुके हैं। हालांकि, अधिकांश वीवीआईपी कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। इधर, कोरोना काल में होने वाले मानसून सत्र के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।