बाढ़ प्रभावित इलाके में डोंगी में बैठकर पहुंचे विधायक, राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया
जगदलपुर @ खबर बस्तर। भारी बारिश के चलते पूरे बस्तर संभाग में बाढ़ के हालात बन गए थे। इंद्रावती समेत अन्य नदी नालों का जलस्तर बढ़ने से कई गांव जलमग्न हो गए। ऐसी विषम परिस्थितियों में बाढ़ में फंसे ग्रामीणों की समस्याएं जानने व राहत पहुंचाने जनप्रतिनिधि भी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोहाण्डीगुडा क्षेत्र का दौरा किया। इस इलाके में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विधायक राजमन बेंजाम छोटी नाव (डोंगी) में बैठकर प्रभावित इलाके में पहुंचे।
Read More:
बस्तर में फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में 156 मरीज मिलने से मचा हड़कंप… लगातार दूसरे दिन संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार https://t.co/x7PDHv3QOf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 21, 2020
विधायक बेंजाम ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रभावित लोगों के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बता दें कि बाढ़ के कारण लोहाण्डीगुडा क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है। ऐसे में विधायक राजमन बेंजाम द्वारा इस तरह खतरा उठाते हुए डोंगी में बैठकर प्रभावित इलाकों में पहुंचने से ग्रामीणों में भी शासन प्रशासन के प्रति आस जगी है। विधायक के प्रवास के बाद प्रभावित इलाके में राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।