बारिश का अलर्ट: कई जिलों में बाढ़ से बिगड़े हालात, अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना
रायपुर/जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले करीब एक सप्ताह से बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते बस्तर संभाग के सुकमा व बीजापुर जिले में बाढ़ के हालात बन गए थे। हालांकि, अब जनजीवन सामान्य होने लगा है। लेकिन मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। गरज चमक के बीच एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के दक्षिणी इलाके में भारी वर्षा की संभावना अधिक है।
Read More:
पूर्व मंत्री व सांसद का तालाब फूटा, मछलियां पकड़ने टूट पड़े लोग https://t.co/yjuDY2BIok
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
बताया गया है कि प्रदेश में मानसून की गतिविधियां तेज होने के कारण अगले 24 घंटे के दौरान बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने प्रदेश के बस्तर, कांकेर, दल्लीराजहरा, बालोद, रायगढ़ समेत कुछ अन्य स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। वहीं प्रदेश के बाकी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। बताया गया है कि 19 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा कम दबाव का क्षेत्र अगले एक-दो दिन में और मजबूत होगा, जिससे प्रदेशभर में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है।
Read More:
जब बाढ़ में फंस गई ट्रक, ड्राईवर की लापरवाही से ग्रामीणों की खतरे में पड़ी जान… रेस्क्यू टीम ने इस तरह बचाया, देखिए VIDEO https://t.co/QEqZoWeLwU
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 18, 2020
बता दें कि भारी बारिश की वजह से बस्तर के सुकमा व बीजापुर जिले में लोगों को बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ी थी। सुकमा में शबरी नदी का जलस्तर बढ़ने से एनएच 30 पर आवागमन बंद रहा। वहीं बीजापुर में मिंगाचल नदी में बाढ से जिला मुख्यालय का संपर्क जगदलपुर समेत तेलंगाना व महाराष्ट्र से कट गया था।
भारी बारिश के चलते बीजापुर में कई मकान भी जमींदोज हो गए। वहीं एक किसान के 83 मवेशियों की चिंतावागु नदी में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार को विधायक विक्रम मण्डावी ने बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर लोगों की परेशानी जानी। वहीं पूर्व मंत्री महेश गागड़ा भी अपने स्तर पर बाढ़ प्रभावितों की मदद करने में जुटे हैं।
मंत्रियों का दौरा रद्द
बस्तर में बने बाढ के हालात के मद्देनजर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व आबकारी मंत्री कवासी मंगलवार को बीजापुर व सुकमा जिले का हैलीकॉप्टर से दौरा करने वाले थे। लेकिन मौसम की खराबी की वजह से मंत्रियों को अपना प्रवास टालना पड़ गया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।