बारिश ने मचाई तबाही, कई मकान हुए धराशायी… विधायक ने किया बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले में पिछले 9 दिनों में 753.60 मिमी बारिश हुई है। भारी बारिश से समूचा जिला तरबतर हो गया है और कई लोग ऊंचे स्थानों में शरण लिए हुए हैं। हालांकि, जनवरी से आज तक बारिश की तुलना की जाए तो इस अवधि में पिछले साल के मुकाबले 105 मिमी बारिश कम हुई है।
कृषि मौसम विज्ञान केन्द्र के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल एक जनवरी से 17 अगस्त तक 1627.10 मिमी बारिश हुई जबकि इसी अवधि में इस साल 1522.10 मिमी बरसात हुई। 9 अगस्त से 17 अगस्त तक जिले में इस बरस 753.60 मिमी बारिश हुई।
बताया गया है कि 9 को 16.20, 10 को 93.60, 11 को 36.40, 12 को 7, 13 को 55.20, 14 को 128.20, 15 को 90.80, 16 को 274.80 एवं 17 अगस्त को 51.40 मिमी बरसात हुई। मंगलवार को मिंगाचल गांव में सड़क से पानी उतर जाने से यातायात बहाल हो गया।
Read More:
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा का आरोप: भूपेश सरकार में सुनने वाला कोई नहीं, दबाव में खबरें भी हो रही सेंसर https://t.co/WoVUYQETfQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 17, 2020
इधर, मोदकपाल के पास पुल के किनारे के कटाव को पाट दिया गया। इससे भोपालपटनम रास्ता खुल गया। चेरपाल एवं बोरजे में पुल के ऊपर से पानी कुछ उतर गया है। वहीं कुटरू रोड में भी आवागमन चालू हो गया है।
विधायक ने किया बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा
इधर, बविप्रा उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिपं नीना रावतिया उद्दे एवं अन्य जनप्रतिनिधि लगातार बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा कर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। ग्राम पंचायत गुदमा के आश्रित गांव तुमला जाकर विधायक मण्डावी ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की।
Read More:
भारी बारिश में पूर्व मंत्री व सांसद का तालाब फूटा, मछलियां पकड़ने टूट पड़े लोग https://t.co/yjuDY2BIok
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
यहां 27 मकान क्षत्रिग्रस्त हो गए हैं। मिंगाचल में भी सात मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विधायक ने लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। बताया गया है कि रेस्क्यू आपरेशन के दौरान एक मोटरबोट तुमला में क्षतिग्रस्त हो गई। इसे लेने खुद विधायक दूसरी बोट से तुमला गए।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।