भारी बारिश से MP के जमाने का पुल डूबा, जिला मुख्यालय से कटे दो दर्जन गांव… 24 घंटे से आवाजाही ठप
पंकज दाऊद @ बीजापुर। यहां से करीब 11 किमी दूर फरसेगढ़ मार्ग पर बने बोरजे नाले के उफान पर आ जाने से 24 घंटे से आवाजाही ठप है। अविभक्त मध्यप्रदेश के जमाने में बनाए गए पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग पर प्रशासन की अनदेखी से ऐसा हर साल हो रहा है।

सूत्रों के मुताबिक बोरजे गांव से करीब 700 मीटर एवं धनोरा से करीब डेढ़ किमी दूर बहने वाले इस नाले में गुरूवार को बाढ़ आ गई।
बीते 24 घंटे से ये नाला लगातार उफान पर है और इससे बोरजे, पापनपाल, तोयनार, मोरमेड़, दुपेली, कचलारम, फरसेगढ़, सोमनपल्ली, पेंकरम समेत करीब दो दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं। इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है।
बताया गया है कि इस पुल को मप्र के जमाने में बनाया गया था। हर साल थोड़ी सी बारिष होने पर ही पुल डूब जाता है। ईटपाल-जैतालूर की पहाड़ियों से निकलने वाला ये नाला मिंगाचल में मिलता है।
गांव के लोगों का कहना है कि पुल की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर कई बार अफसरों से गुहार लगाई गई। पिछले साल एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इस पुल पर डामरीकरण ही कर दिया लेकिन इसकी ऊंचाई नहीं बढ़ाई। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।