संयुक्त कलेक्टर की कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, 3 गंभीर
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां ज्वाइंट कलेक्टर की शासकीय कार को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल गांव के पास बीती देर रात यह हादसा हुआ है। सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं, वहीं कार काफी दूर तक घिसटती भी चली गई। घायलों को बिलासपुर स्थित सिम्स रेफर किया गया है। कार चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Read More:
नक्सलियों ने शराब दुकान बंद करने जारी किया फरमान… पर्चे फेंक कोचियों को दी चेतावनी, लिखा— शराब की अवैध बिक्री बंद नहीं की तो अंजाम भुगतने रहें तैयार https://t.co/5eJypO36xr
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 10, 2020
इधर, घटना की सूचना मिलने पर अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात वाहन के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी गई है।
बताया गया है कि जांजगीर-चांपा में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा चांपा में निवास करते हैं और रोज अपनी सरकारी गाड़ी से ही जांजगीर आना जाना करते हैं। रोज की तरह सोमवार को भी ड्राईवर कमल राज पुत्र नंदू गोड़ ने संयुक्त कलेक्टर को उनके निवास पर छोड़ा और फिर कार लेकर चला गया।
सरकारी गाड़ी में दोस्त गए थे घूमने
जानकारी के अनुसार बीती रात कमल अपने दोस्तों अनिकेत राठौर पुत्र जैनेंद्र राठौर, पप्पू गोड़ पुत्र समर सिंह गोड़ व श्रवण गोड़ पिता बड़े गोड़ के साथ जांजगीर नेशनल हाईवे पर एक ढाबा में खाने के लिए गया था। देर करीब 1.30 बजे चारों दोस्त कार में लौट रहे थे तभी किसी वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
Read More:
पढ़ाने के नाम पर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार… आरोपी मौलाना गिरफ्तार, FIR दर्ज https://t.co/4rTojmHquN
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 10, 2020
इस हादसे में अनिकेत राठौर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कार चालक कमल की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस कार को टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगा रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।