बस्तर में झमाझम बारिश, एक दिन में 93 मिमी बरसे बादल… अभी और भिगाती रहेंगी फुहारें
पंकज दाऊद @ बीजापुर। बस्तर संभाग में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। सोमवार को दिनभर रूक-रूक कर बारिश होती रही, वहीं आज सुबह से ही बरसात हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी और बारिश होने के आसार हैं।
इधर, बीजापुर जिले में पिछले तीन दिनों में 126.60 मिमी बारिश रेकाॅर्ड की गई है। अकेले सोमवार को ही जिले में ये आंकड़ा 93.60 मिमी दर्ज किया गया। निरंतर बारिश से जिले में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, अलबत्ता किसान अपने खेतों में व्यस्त हो गए हैं।
कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी भीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आने वाले दिनो में भी बारिश पर्याप्त होगी और बादल छाए रहेंगे। उन्होंने बताया कि पहली जनवरी से अब तक जिले में 900.70 मिमी बारिश हुई जबकि पहली जून से अब तक 781.40 मिमी वर्षा रेकाॅर्ड की गई।
भीरेन्द्र कुमार के मुताबिक मौसम विज्ञान केन्द्र में आठ अगस्त को 16.80, नौ अगस्त को 16.20 एवं दस अगस्त को 93.60 मिमी बारिश दर्ज की गई।
औसत से 14 फीसदी कम बारिश
उप संचालक कृषि प्रशंत कुसरे ने बताया कि जिले में 10 साल की औसत वर्षा के मुकाबले इस साल 14 प्रतिशत कम बारिशहुई है। इस साल जिले को 63920 हेक्टेयर के क्षेत्राच्छादन का लक्ष्य मिला है और इसके मुकाबले अब तक 48924 हेक्टेयर में धान, 1930 हेक्टेयर में मक्का व 832 हेक्टेयर में दीगर फसलों की बोनी हो गई है। इस तरह अब तक कुल 51686 हेक्टेयर में क्षेत्राच्छादन हो गया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।