बस्तर संभाग के इन 5 जिलों में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी… आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में सावन के महीने में झमाझम बारिश का इंतजार लोग कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बस्तर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा होने के आसार हैं। खासकर बस्तर संभाग के 5 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो तेज बारिश के साथ कुछेक स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान धमतरी, गरियाबंद, दंतेवाड़ा, सुकमा और कांकेर जिले में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने व भारी वर्षा होने की संभावना है।
Read More:
CRPF जवानों के परिजन आए और चुपचाप घर में रहने लगे… मोहल्ले वालों की शिकायत पर किया गया क्वारेंटाइन https://t.co/jWSY2vwPPw
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 1, 2020
वहीं अगले 48 घंटे में बस्तर संभाग के नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा व दंतेवाड़ा जिले में एक दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने तथा मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की सलाह दी है।
Read More:
इस बार CCTV कैमरे की नजर में रहेंगे ‘गणपति बप्पा’… नहीं निकलेंगी झांकियां, प्रसाद व भंडारे पर भी प्रतिबंध…पंडाल में कोई संक्रमित हुआ तो समिति होगी जिम्मेदार !https://t.co/VDi45nMkmv
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 1, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।