#शहीदी सप्ताह के #पहले दिन #एनकाउण्टर: नक्सली #कैम्प में #फोर्स ने बोला #धावा, #बिज्जू के लाल #लड़ाकों के #पीछे पड़ी #पुलिस
पंकज दाऊद @ बीजापुर। तोयनार थाना क्षेत्र के गुमनेर की पहाड़ी में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई मुठभेड़ के बीच नक्सली सामान छोड़कर भाग गए लेकिन पुलिस इनका पीछा करते आगे बढ़ी।

एसपी कमलोचन कश्यप का कहना है कि नक्सलियों के कोर एरिया में पुलिस की पैनी नजर है और उनके मंसूबों को कामयाब होने नहीं दिया जाएगा।
एसपी कमलोचन कश्यप ने पत्रकारों को बताया कि डीआरजी की तीन टुकड़ियां गुमनेर की पहाड़ी को सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब घेरने लगी तो माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों ओर से करीब पंद्रह मिनट फायरिंग हुई। इस बीच नक्सली सामान छोड़ भाग गए।
एसपी ने बताया कि नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के पहले ही दिन पुलिस को कामयाबी मिली। गुमनेर में नक्सलियों ने कैम्प लगाया था और रात यहीं बिताई थी। मौके से जवानों ने तीन टैंट, दस पिट्टू, दस किलो का एक कुकर बम, दवाएं, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए हैं।
एसपी कमलोचन कश्यप के मुताबिक जवानों ने भागते नक्सलियों का पीछा किया और एरिया की सर्चिंग की। बरामद सामान से इस बात का अनुमान लगाया गया है कि नक्सलियों की संख्या करीब पंद्रह थी। ये इलाका पहाड़ी है और इस क्षेत्र में फरसेगढ़ एलओएस कमाण्डर बीज्जू सक्रिय है। तोयनार थाने से ये करीब पंद्रह किमी दूर है।
थोड़ी हुई चूक, मारे जाते माओवादी
एसपी कमलोचन कश्यप ने माना कि कहीं थोड़ी चूक हुई है, नहीं तो माओवादी मारे जाते। इस बात की समीक्षा की जाएगी। एसपी ने कहा कि नक्सलियों पर दबाव बढ़ा है और वे इस बार शहीदी सप्ताह का प्रचार प्रसार नहीं कर पाए। इक्का-दुक्का पोस्टर लगाने में ही उन्हें सफलता मिली। फोर्स पूरी तरह अंदर घुस गई है और नाकेबंदी की जा रही है। ऑपरेशन और एंबुश लगातार चल रहे हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…

हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।