छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर: आज मिले 255 पॉजिटिव मरीज, BSF जवान की मौत… रायपुर में नहीं रूक रही कोरोना की रफ्तार, इन जिलों में भी स्थिति भयावह !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार डरावने होते जा रहे हैं। खासकर राजधानी रायपुर पूरी तरह से इस महामारी की चपेट में आती दिख रही है। गुरूवार को प्रदेश में कुल 255 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, इनमें से 114 पॉजेटिव केस अकेले रायपुर से हैं।
आज कोरोना से पीड़ित एक बीएसएफ जवान की मौत भी हुई है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 30 पहुंच गया है। भिलाई निवासी 28 वर्षीय बीएसएफ कोरोना संक्रमित जवान को रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान गुरूवार को उसने दम तोड़ दिया। मृतक पहले से ही निमोनिया व रेस्पेरेटरी डिस्ट्रेस से पीड़ित था।
255 new #COVID19 positive cases and 1 deaths have been reported today. Total number of cases now at 6254 including 1847 active cases, 4377 discharged cases and 30 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/wpBfaBDK3t
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 23, 2020
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, गुरूवार की रात 7:30 बजे तक प्रदेश में कोरोना के कुल 255 नए मरीजों की पहचान की गई है। आज रायपुर से सर्वाधिक 114 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। रायपुर में अब कुल पॉजिटिव केस 1516 हो गए हैं। जिसमें से 708 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, वहीं फिलहाल 798 मरीज एक्टिव हैं।
Read More:
सड़क काटने से किया इंकार तो नक्सलियों ने अपने 2 साथियों को उतारा मौत के घाट… विरोध करने वाले ग्रामीणों से की मारपीट, 3 गंभीर https://t.co/FIPE6UIJ5x
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 23, 2020
इन जिलों में मिले कोरोना पॉजिटिव
गुरूवार को रायपुर के अलावा कवर्धा से 34 मरीज मिले हैं। वहीं कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से 6, दुर्ग से 5, नारायणपुर व गरियाबंद से 4-4, कोरिया से 3, जशपुर से 2, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, सरगुजा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर से 1-1 मरीज मिले हैं।
Read More:
क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए CRPF जवान को जहरीले सर्प ने डसा, हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर https://t.co/aUU6kUEOP3
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 23, 2020
पूरे प्रदेश की बात करें तो अब तक कुल 6254 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 4377 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद अपने घरों को लौट चुके हैं। फिलहाल पूरे प्रदेश में 1847 सक्रिय मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 147 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है।
Read More:
सुशांत की मौत से दुखी छात्रा ने की खुदकुशी, टीवी पर देखी ‘छिछोरे’ फिर लगा ली फांसी… सुसाइड नोट में लिखा- उसका चला जाना अच्छा नहीं लगा https://t.co/8MBABdVC7E
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 23, 2020
अब तक हुई 30 मौतें
प्रदेश में कोरोना महामारी से जाने गंवाने वालों की संख्या 30 हो गई है। मरने वालों में सबसे ज्यादा रायपुर के 10 संक्रमित शामिल हैं। वहीं दुर्ग के 5, राजनांदगांव के 3, बिलासपुर के 2, रायगढ़ के 2, जांजगीर के 2 और बस्तर के 1 मरीज की मौत हुई है। इधर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है।
Read More:
मेडिकल कॉलेज में पदस्थ स्टॉफ नर्स निकली कोरोना पॉजिटिव, संजय मार्केट एरिया सील https://t.co/ceY4DyFKoa
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 22, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।