मेडिकल कॉलेज में पदस्थ स्टॉफ नर्स निकली कोरोना पॉजिटिव, संजय मार्केट एरिया सील
जगदलपुर @ खबर बस्तर। संभाग मुख्यालय जगदलपुर में लॉकडाउन से ठीक पहले कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। शहर के संजय बाजार (पैलेस रोड) में निवासरत एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद संक्रमित को डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में पदस्थ एक स्टॉफ नर्स कोरोना पॉजिटिव निकली है। बुधवार को नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर के संजय मार्केट एरिया को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।
Read More:
जगदलपुर में 23 से 30 जुलाई तक लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश… दुकानें शाम 5 बजे तक खुलेंगी, जानिए कैसा होगा लॉकडाउन ! https://t.co/CEffxSKbnj
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 21, 2020
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित नर्स मेडिकल कॉलेज के सर्जरी वार्ड में कार्यरत है। उसके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हरकत में आ गया है। नर्स के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है, ताकि उनकी भी जांच की जा सके।
Read More:
बोलेरो वाहन से डेढ़ लाख रूपए पार करने वाला आरोपी गिरफ्तार… पुलिस ने चंद घंटे में सुलझाया मामला, आरोपी के पास से रूपयों भरा बैग बरामद https://t.co/xDXjrrXJeE
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 21, 2020
जगदलपुर शहर के हृदय स्थल में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद प्रशासन द्वारा एहतियातन संजय मार्केट के सामने मेन रोड़ में बैरीकेटिंग की गई है और इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है।
गौरतलब है कि जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा 23 जुलाई से शहर में एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है। इससे ठीक पहले शहर के बीचों बीच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्थानीय लोग भी सकते में हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।