रायपुर महापौर की मां और भाई-भाभी निकले कोरोना पॉजिटिव, बेंगलुरू से लौटने के बाद होम क्वारेंटाइन पर थे… AIIMS में किया गया भर्ती
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। खास तौर पर राजधानी रायपुर कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। यहां रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।
इसी बीच रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। रायपुर मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई, भाभी और मां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गुरूवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेयर एजाज ढेबर ने खुद ट्वीट कर इसी जानकारी दी।
Read More:
बस्तर संभाग में फूटा कोरोना बम: 24 घंटे में मिले 35 पॉजिटिव मरीज… कोरोना का नया हॉट स्पॉट बना ये जिला, शनिवार-रविवार को दुकानें बंद रखेंगे व्यापारीhttps://t.co/lc3e3dFlWY
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 8, 2020
बताया गया है कि मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई बेंगलुरु से लौटे थे। इसके बाद वे सपरिवार होम क्वारेंटाइन पर थे। इसी बीच गुरूवार को ढेबर के बड़े भाई के अलावा उनकी पत्नी और मां के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। फिलहाल, सभी को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है।
Read More:
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 24 घंटे में मिला कोरोना का दूसरा केसhttps://t.co/hspG3Pgc6b
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 7, 2020
रायपुर महापौर ने ट्वीट इस बारे में ट्वीट कर लिखा, ‘कुछ दिन पहले ही मेरे बड़े भाई बेंगलुरु से लौटे हैं और तब से सपरिवार होम क्वारेंटाइन में हैं, मैं खुद भी उनसे नहीं मिल पाया हूं। छत्तीसगढ़ आते ही उन्होंने सरकार के नियमों के तहत कोरोना की जांच कराई जिसमें मेरे भाई, भाभी और मां की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।’
कुछ दिन पहले ही मेरे बड़े भाई बेंगलुरु से लौटे हैं और तब से सपरिवार होम क्वारेंटाइन में हैं, मैं खुद भी उनसे नहीं मिल पाया हूं।
छत्तीसगढ़ आते ही उन्होंने सरकार के नियमों के तहत कोरोना की जांच कराई जिसमें मेरे भाई, भाभी और मां की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है…1/2
— Aijaz Dhebar (@AijazDhebar) July 9, 2020
महापौर एजाज ढेबर ने राजधानीवासियों से अनुरोध किया है कि सरकार द्वारा जारी सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करें और सभी संक्रमितों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।
रायपुर में मिले रिकॉर्ड 56 मरीज
बता दें कि रायपुर कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है। गुरुवार को रिकार्ड 56 नए मरीज मिलने के बाद यहां सिर्फ 10 दिनों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 295 हो गया है। रायपुर में मिले 56 नए मरीजों में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान, डॉक्टर, ड्रेसर, बिजनेसमैन, सेल्समैन आदि शामिल हैं।
Read More:
गर्भवती महिला को कांवड़ पर लादकर 3 किमी पैदल चले ग्रामीण, फिर मिला एंबुलेंस का सहाराhttps://t.co/OTOVffVoZn
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 8, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।