बिलासपुर से कोरोना ले आए एक अफसर, दूसरों को भी जोखिम में डाला… प्राइमरी काॅन्टेक्ट में आए 18 लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में
पंकज दाऊद @ बीजापुर। बिलासपुर से लौटे महिला एवं बाल विकास विभाग के एक आला अफसर कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। खास बात यह है कि कोरोना टेस्ट कराने केे बाद भी वे विभिन्न कार्यालयों के अलावा बिना मास्क पहने जिला हाॅस्पिटल के विभिन्न कक्षों में जाते पाए गए। इधर, जिले में अब कोरोना पाॅजीटिव की संख्या 5 हो गई है।
बताया गया है कि महिला बाल विकास विभाग के एक अधिकारी एक जुलाई को बिलासपुर से लौटे थे और उनका सैंपल 2 जुलाई को लिया गया और 4 जुलाई को उनका सेंपल भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई, जिसमें अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
Read More:
कोरोना निकला निगेटिव और सोच बनी पाॅजीटिव, 5 लाख के इनामी समेत दो माओवादियों ने किया सरेण्डर…माओवादियों ने जिसे कोरोना के शक में छोड़ा, उसने त्यागा हिंसा का रास्ता https://t.co/97FkBPurzt
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 4, 2020
सूत्रों के मुताबिक, महिला बाल विकास विभाग के अफसर टेस्ट कराने के बाद ना केवल दफ्तर गए, बल्कि जिला हाॅस्पिटल के विभिन्न कमरों और सीएमएचओ कार्यालय में बिना मास्क पहने जाते देखे गए। हाॅस्पिटल में तो वे डाॅक्टर्स को अपने जिला अधिकारी होने का रौब दिखाते भी सुने गए।
18 लोग प्राइमरी काॅन्टेक्ट में
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के कोरोना पीड़ित अधिकारी के प्रायमरी काॅन्टेक्ट की फेहरिस्त में 18 नाम शुमार हैं। इनमें उनके घर वाले भी हैं। फिलहाल अधिकारी को मांझीगुड़ा स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा जा रहा है।
Read More:
तारलागुड़ा रोड की अड़चन खत्म, बारिश के बाद शुरू होगा डामरीकरण का काम https://t.co/FXzTUQCbqL
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 6, 2020
कार्यालय में सेनेटाइजेशन
अफसर के कोरोना पीड़ित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन से सख्त रवैया अपनाना शुरू किया है। पालिका की ओर से उनके कार्यालय में सेनेटाइजेशन किया गया। इधर, कलेक्टोरेट में भी सेनेटाइजेशन का काम चल रहा है। अब कलेक्टोरेट परिसर में बगैर हाथ धोए प्रवेश की पाबंदी है। इसके लिए गेट में ही एक गार्ड और एक भृत्य की ड्यूटी लगाई गई है।
राहगीरों को सलाह
पुलिस और नगर पालिका की ओर से मंगलवार को राहगीरों को रोककर कोविड 19 से बचने के उपाय के बारे में समझाईश दी गई। उन्हें बारंबार हाथ धोने एवं मास्क का इस्तेमाल करने कहा गया।
Read More:
आकाशीय बिजली का कहर: बीजापुर में 11 मवेशियों की मौत… किसान को मुआवजा दिलाने मौके पर पहुंचे जिपं सदस्य बसंत ताटी https://t.co/jTT6FW2LOx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 5, 2020
इधर, जिला प्रशासन ने बस स्टैण्ड में आने वाले मुसाफिरों की स्क्रीनिंग जरूरी कर दी है। इसके लिए दो शिफ्ट में तीन-तीन स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह नौ से रात आठ बजे तक एक डाॅक्टर व दो नर्सों को तैनात किया जा रहा है।
Read More:
पामेड़ में उजियारा लाने तेलंगाना से करार… IG सुंदरराज ने कहा, अंदरूनी इलाकों में फोर्स की पैठ है तरक्की का पैरामीटर https://t.co/TvRmjQksW1
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 4, 2020
बता दें कि जिले में अब तक कोरोना के 5 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। सीआरपीएफ की 229 बटालियन के अफसर समेत दो जवान कोरोना से संक्रमित थे और इनमें से एक स्वस्थ हो चुका है।
Read More:
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 24 घंटे में मिला कोरोना का दूसरा केसhttps://t.co/hspG3Pgc6b
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 7, 2020
वहीं तेलंगाना से लौटा एक मजदूर भी संक्रमित पाया गया। इसे मुरकीनार में कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। वहीं भैरमगढ़ के मंगलनार में तेलंगाना से आए एक संक्रमित मजदूर को क्वारेन्टाइन सेंटर में रखा गया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।