पामेड़ में उजियारा लाने तेलंगाना से करार… IG सुंदरराज ने कहा, अंदरूनी इलाकों में फोर्स की पैठ है तरक्की का पैरामीटर
पंकज दाऊद @ बीजापुर। बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने कहा है कि अंदरूनी इलाकों में लोगों का भरोसा हौले-हौले जीतने की कोशिश रंग लाने लगी है और यही जिले की तरक्की का पैरामीटर भी है। उन्होंने बताया कि पामेड़ में बिजली लाने तेलंगाना से करार की प्रक्रिया अभी चल रही है।
यहां पत्रकारों से चर्चा में बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि हम विकास, विश्वास एवं सुरक्षा को लेकर काम कर रहे हैं और इसमें प्रशासन ही नहीं, बल्कि अर्धसैनिक बलों के साथ अच्छा तालमेल है। वे हर कदम पर साथ दे रहे हैं।
Read More:
पत्नी का गला रेतकर फरार हुआ था सहायक आरक्षक, दूसरे दिन जंगल में पेड़ पर लटकी मिली लाश https://t.co/tUlWu2BOPX
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 4, 2020
आईजी ने कहा कि हर साल जमीनी हालत की रणनीतिक समीक्षा होती है और इसमें जमीनी हकीकत पर गौर किया जाता है। ये भी देखा जाता है कि अभी चुनौतियां क्या हैं। अभी गौर किया गया है कि जहां तक लोगों का भरोसा जीत लेने की बात है, इसमें पाॅजीटिव रिजल्ट आए हैं।
आईजी के मुताबिक, पहले जहां फोर्स नहीं जा सकती थी, अब वहां हौले-हौले फोर्स आगे बढ़ रही है। पहले कभी कभार फोर्स से जनता अंसतुष्ट थी, अब ऐसी कोई शिकायत नहीं आ रही है। इसमें सीआरपीएफ, कोबरा, सीएएफ, डीएफ एवं डीआरजी का बड़ा योगदान है।
Read More:
स्वास्थ्य विभाग ने 29 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, घुटनों के बल चलकर पहुंचे मां दंतेश्वरी के द्वार, नौकरी बचाने लगाई गुहार https://t.co/Fg94CtWbrF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 3, 2020
आईजी सुंदरराज ने कहा कि लोगों का विश्वास जीते बिना विकास के पथ पर आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। हमें लड़ाई जनता के लिए लड़नी है। पामेड़ सरीखे जटिल इलाके में सड़क बन गई है और अब वहां बिजली लाने तेलंगाना से अनुबंध किया जा रहा है।
पत्रवार्ता में कलेक्टर रितेश अग्रवाल, सीआरपीएफ डीआईजी कोमल सिंह, एसपी कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ के कमाण्डेंट पी कुजूर, यादवेन्द्र सिंह यादव, एके चौधरी, एके भट्टाचार्य, प्रेम मकन एवं दीगर आला अफसर मौजूद थे।
लोगों के लिए है अधोरचना
आईजी पी सुंदरराज ने साफ किया कि अंदरूनी इलाकों में सड़क, पुल, बिजली, पानी और हॅास्पिटल समेत दीगर संरचनाएं और सुविधाएं फोर्स नहीं, अपितु लोगों के लिए है और उनकी मांग पर ही अधोरचना विकसित की जा रही है। आवापल्ली-उसूर, इलमिड़ी, फरसेगढ़-कुटरू एवं सड़कों के कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।
Read More:
बस्तर संभाग में कोरोना विस्फोट: कांकेर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर समेत इस जिले में मिले कुल 19 मरीज https://t.co/UnpOtVhx5P
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 4, 2020
अभी पामेड़ के लोगों को चेरला के रास्ते फिर अपने ही जिले में आना पड़ता है। लोगों की मांग पर उसूर की सड़क पर भी काम होगा। इधर, तर्रेम तक सड़क बन गई है। थाने और चैकियों को समग्र विकास के केन्द्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। खेती और दीगर रोजगार के जरिए युवाओं को काम मिलेगा।
शहादत के बाद भी पीछे नहीं हटी फोर्स
आईजी ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान सुऱक्षा में लगे कई जवानों ने शहादत पाई। इसमें कई जवान घायल भी हुए लेकिन फोर्स पीछे नहीं हटी। अब तो अंदरूनी इलाकों के लोग भी तरक्की की बात को लेकर आने लगे हैं और ये अच्छा इशारा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।