बस्तर संभाग में कोरोना विस्फोट: कांकेर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर समेत इस जिले में मिले कुल 19 मरीज
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की महामारी बढ़ती ही जा रही है। बस्तर संभाग में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार की शाम प्रदेश में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए, जिसमें बस्तर संभाग से 19 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।
यह पहला मौका है जब एक ही दिन में संभाग में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। फिलहाल मेडिकल कालेज डिमरापाल में 61 मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां भी कोरोना पॉजिटिव केसों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। लगातार बढ़ते मामले से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी भी बढ़ रही है। अभी संभाग में केवल मेकाज में ही संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
Read More:
स्वास्थ्य विभाग ने 29 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, घुटनों के बल चलकर पहुंचे मां दंतेश्वरी के द्वार, नौकरी बचाने लगाई गुहार https://t.co/Fg94CtWbrF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 3, 2020
बता दें कि बस्तर संभाग के सातों जिलों में कोविड 19 ने दस्तक दे दी है। कांकेर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले में तो एक के बाद एक लगातार मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को संभाग में कोरोना के 19 नए मरीज मिले। इनमें कांकेर के 08, दंतेवाड़ा के 05, बस्तर व नारायणपुर के 03-03 मरीज शामिल हैं।
Read More:
छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों में जल्द होगी नियुक्ति, CM भूपेश बघेल ने मंत्रियों के साथ की बैठक… इन नामों पर बनी सहमति! https://t.co/KhpixggX8z
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 2, 2020
कांकेर में BSF के 8 जवान संक्रमित
कांकेर जिले अंतागढ़ में बीएसएफ के 8 जवानों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यहां पहले भी सुरक्षा बल के कई जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। फिलहाल जिले में कुल एक्टिव केस 15 हैं, जिनमें से ज्यादातर जवान हैं। सभी का इलाज चल रहा है।
Read More:
छत्तीसगढ़: सांसद का PSO निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप! टेस्ट कराने के बाद भी MP के साथ घूमता रहा… अब सांसद का होगा कोरोना टेस्ट, होंगे आइसोलेट https://t.co/PNqYSqIGjT
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 3, 2020
बता दंतेवाड़ा की करें तो जिले की लौहनगरी बचेली कोरोना का हॉट स्पॉट बन गई है। यहां बड़ी संख्या में सीआईएसएफ के जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। शुक्रवार को जिन 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वे जावंगा एजुकेशन सिटी में क्वारेंटाइन किए गए थे। सभी जवान सीआरपीएफ के बताए जा रहे हैं।
Read More:
छत्तीसगढ़ में रविवार से सड़कों पर दौड़ने लगेगी यात्री बसें, बस ऑपरेटर्स ने किया ऐलान…अभी सिर्फ 10% बसें ही चलेंगी, जानिए क्या है वजह ! https://t.co/5T10T7XWgd
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 3, 2020
इधर, शुक्रवार को बस्तर जिले में 3 कोरोना के मरीज मिले हैं। इनमें एक जवान भी शामिल बताया जा रहा है। वहीं नारायणपुर में भी 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। यहां अब तक सुरक्षा बल के जवान ही कोरोना पॉजिटिव निकल रहे थे, लेकिन शुक्रवार को नगर में भी कोरोना के मरीज मिले हैं। जिससे लोगों में दहशत देखी जा रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।