विदेश से लौटे 9 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों में MLA का बेटा भी शामिल !
रायपुर @ खबर बस्तर। प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक नए दौर में पहुंचता दिखाई दे रहा है। एक बार फिर विदेश से लौटने वाले लोग कोरोना का संक्रमण लेकर आ रहे हैं।
ऐसा ही मामला राजधानी रायपुर में सामने आया है, जहां विदेश से लौटे 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी संक्रमित मरीज छात्र हैं जो हाल ही में किर्गिस्तान से लौटे थे। बताया गया है कि अधिकांश छात्र मेडिकल समेत अन्य विषयों की पढ़ाई के लिए विदेश हुए थे। वापसी के बाद इनके कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
Read More:
छत्तीसगढ़ में फिर से सड़क पर दौड़ने लगेंगी यात्री बसें, सरकार ने जारी किया आदेश… शॉपिंग माल और रेंस्टोरेंट को लेकर भी निर्देश जारीhttps://t.co/7oIdf9lo5g
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 25, 2020
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 37 नए मरीजों की पहचान की गई। इनमें रायपुर के 9 मरीज शामिल हैं। ये सभी छात्र बताए जा रहे हैं जो किर्गिस्तान से लौटे थे। इन्हें शहर के दो होटलों में क्वारंटाइन कराया गया था। गुरूवार को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
#COVID19 UPDATE
आज राज्य में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 128 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2456 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 715 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/KPafliZbUr— Health Department CG (@HealthCgGov) June 25, 2020
बता दें कि गुरुवार को राजनांदगांव व रायगढ़ से 4-4, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर व गरियाबंद से 3-3, जगदलपुर से 2, दंतेवाड़ा व बेमेतरा से एक-एक पॉजिटिव केस सामने आए। इससे पहले देर रात 4 मरीज मिले थे, जिसे मिलाकर कुल 37 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई।
कोरोना संक्रमितों में MLA का बेटा भी
पत्रिका में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित 9 मरीजों में रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह का बेटा भी शामिल है। बता दें कि विधायक ने अपने बेटे समेत रूस और किर्गिस्तान पढ़ाई करने गए करने गए सूरजपुर, अंबिकापुर, बलरामपुर के छात्रों की वापसी की मांग की थी। उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी।
Read More:
बीजापुर में मिला कोरोना का पहला मरीज, CRPF अफसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप ! https://t.co/KD7BFXjdXS
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 25, 2020
विधायक भी हो चुके हैं संक्रमित
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस वीवीआईपी लोगों को भी चपेट में ले रहा है। हाल ही में राजनांदगांव जिले के एक कांग्रेस विधायक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। एम्स में उनका इलाज चल रहा है। वहीं विधानसभा में उनके साथ बैठक में शामिल 6 अन्य विधायकों व एक अधिकारी को क्वारेंटाइन किया गया है।
Read More:
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप… अस्पताल में भर्ती करने की चल रही तैयारी https://t.co/oQrf6rUb16
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 22, 2020
प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मौजूदा वक्त में प्रदेश में मरीजों की संख्या 2456 जा पहुंची है। हालांकि, अच्छी खबर यह भी है रोज बड़ी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। अभी तक 1729 मरीज कोरोना से ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं। फिलहाल, प्रदेश में 715 एक्टिव मरीज हैं।
Read More:
मुख्यमंत्री निवास में तैनात एक और सुरक्षाकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, मेन गेट पर कर रहा था ड्यूटी https://t.co/rqUoL0bdRD
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 25, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।