लॉकडाउन में मास्क नहीं लगाने व थूककर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई… अभियान चलाकर वसूला साढ़े 5 लाख का जुर्माना
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। लॉकडाउन अवधि में सोशल डिस्टेंस के नियम को तोडने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के सभी नगरीय निकायों में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार राजस्व, पुलिस एवं नगरीय निकाय की टीम ने करीब साढ़े 5 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है।
बता दें कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासनिक अमले द्वारा आम लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद कई लोग नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Read More:
दंतेवाड़ा में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि…प्रदेश में आज 67 नए संक्रमितों की हुई पहचान https://t.co/xp5SvJBZVp
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 13, 2020
बताया गया है कि मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी के नियम को तोड़ने, सड़क पर थूककर गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए जुर्माना लगाया है। एसडीएम, सीएमओ व तहसीलदार की अगुवाई में की गई कार्रवाई में अब तक कुल 1854 लोगों से 5 लाख 39 हजार 460 रूपये जुर्माना वसूला गया है।
Read More:
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की लिस्ट… प्रदेश के 82 विकासखण्ड रेड जोन में, इस जिले में सबसे ज्यादा रेड जोन… जानिए आपका इलाका किस जोन में है शामिल https://t.co/6N4WJhEwrF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 16, 2020
इधर, प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने वाले व्यापारियों व ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले दुपहिया और चार पहिया वाहन चालकों पर भी चालानी कार्रवाई कर अर्थदण्ड लिया गया है।
Read More:
नारायणपुर में ITBP के 2 जवान निकले कोरोना संक्रमित, दोनों जवानों की है ट्रैवल हिस्ट्री… छुट्टी से लौटने के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव https://t.co/0DqUcXwFRB
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 16, 2020
इन पर लगा जुर्माना
बता दें कि जोन 1 की टीम ने मास्क नहीं लगाने वाले 498 लोगों पर 60070, थूककर गंदगी फैलाने पर 4 लोगों पर 800, सोशल डिस्टेंस का नियम तोड़ने पर 244 लोगों पर 153590, दुकान में मास्क का उपयोग नहीं करने वाले 132 दुकानदारों पर 28800, दुपहिया व चारपहिया वाहन में निर्धारित से अधिक सवारी पाए जाने पर 976 लोगों से 296200 रूपए का जुर्माना वसूला गया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।