कोरोना विस्फोट: प्रदेश में मिले 113 पॉजिटिव मरीज… ये जिला फिर बना हॉट स्पॉट, एक दिन में सामने आए 44 नए मामले… दो लोगों की मौत भी हुई
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं। रविवार को प्रदेश में एक बार फिर 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अकेले कोरबा जिले में 44 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार की रात 10 बजे तक प्रदेश में कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें कोरबा के 44, बलरामपुर के 28, जांजगीर के 14, दुर्ग, रायगढ़ व रायपुर के 6-6, बालौदाबाज़ार के 3, गरियाबंद, जशपुर और बिलासपुर के 2-2 मरीज शामिल हैं।
#COVOD19 UPDATE
आज कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 84 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/JcPBZvpKrv— Health Department CG (@HealthCgGov) June 14, 2020
84 मरीज हुए डिस्चार्ज
बता दें कि प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1662 पहुंच गया है। वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या 939 हो गई है। अच्छी बात यह है कि रविवार को प्रदेश में 84 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे हैं। अब तक प्रदेश में कुल 717 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
Read More:
नक्सली मददगार भाजपा पदाधिकारी व पूर्व विधायक का पुत्र समेत दो आरोपी गिरफ्तार… माड डिवीजन में सक्रिय नक्सलियों के लिए करते थे सामान सप्लाई, कब्जे से ट्रैक्टर बरामद https://t.co/f3x16P9bmK
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 14, 2020
कोरोना से 2 की मौत
हालांकि, प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना से मरने वालों में एक मरीज रायगढ़ का और दूसरा महासमुंद का निवासी था। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो रायगढ़ का मरीज कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था, वहीं महासमुंद के कोरोना संक्रमित को हाई ब्लड प्रेशर, लकवा व टीबी जैसी बीमारी थी।
Read More:
दंतेवाड़ा में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि…प्रदेश में आज 67 नए संक्रमितों की हुई पहचान https://t.co/xp5SvJBZVp
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 13, 2020
जिलों की बात करें तो प्रदेश में 6 जिले ऐसे हैं जहां अब तक 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। इनमें सबसे पहला नाम है कोरबा का, जहां 239 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कोरबा में रविवार को भी 44 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद बिलासपुर में 160, बलौदाबाजार में 138, जांजगीर चांपा में 136, रायपुर में 134 और मुंगेली जिले में 110 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।