पंकज दाऊद @ बीजापुर। देश में तेजी से बढ़ती आबादी को थामने की जंग में स्वास्थ्य विभाग ने अब ‘अंतरा’ और ‘छाया’ को उतारा है। इनमें से अंतरा इंजेक्शन और छाया टेबलेट है। ये बहुत असरकारी हैं और साइड इफेक्ट भी नहीं है।
जिले में 28 जुलाई से 12 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरीकरण सप्ताह मनाया जा जा रहा है। इसके तहत गर्भ निरोध के पुराने उपायों के अलावा ‘अंतरा’ इंजेक्शन एवं ‘छाया’ टेबलेट का इस्तेमाल हाल ही में शुरू किया गया है। अब जिले में भी स्वास्थ्य विभाग इनका इस्तेमाल करेगा।
बताया गया है कि अवांछित गर्भधारण को रोकने 3 माह में एक बार महिला को एक इंजेक्शन लगाया जाएगा। ये इंजेक्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगाया जाएगा। अभी इस इंजेक्शन की सप्लाई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नहीं की जा रही है। हालांकि, जिला हाॅस्पिटल में भी इसे लगाने की सुविधा है।
Read More : क्वालिटी एजुकेशन के लिए बन रहा मास्टर प्लान, जिले में स्कूलों की बदलेगी तस्वीर- मण्डावी
इसी तरह एक हर्बल टेबलेट छाया का भी वितरण किया जाएगा। छाया का कोई साइड इफेक्ट नहीं है और इसे बहुत कारगर बताया जा रहा है। इसे महिला को शुरू के 3 माह तक हफ्ते में 2 बार और फिर हफ्ते में एक बार दिया जाएगा।
जनसंख्या स्थिरीकरण सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा दंपत्तियों को जागरूक किया जाएगा। फिलहाल 45 हजार दंपत्तियों का लक्ष्य निर्धारण किया गया है। इन दोनों गर्भनिरोधकों के बारे में लोगों को बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें… PM मोदी ने CM भूपेश को लिखा खत, मां बिंदेश्वरी बघेल को लेकर कही ये बड़ी बात !
साइड इफेक्ट नहीं:
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि जिले में ‘छाया’ और ‘अंतरा’ का इस्तेमाल पहली बार शुरू किया जा रहा है। ये दवाएं मुफ्त में दी जाएंगी। हर्बल टेबलेट छाया का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसके इस्तेमाल से महिला के गर्भधारण की संभावना ना के बराबर होती है और यह बेहद कारगर भी है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।