मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से चर्चा कर जानी समस्याएं, हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन
रायपुर @ खबर बस्तर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन के बाद प्रदेश में शुरू हुए उद्योगों में कोरोना संक्रमण से बचाव की गाईड लाइन सहित सभी एहतियाती उपायों का गंभीरता से पालन करने की जरूरत पर बल दिया है।
बुधवार को यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में सीएम बघेल उद्योगपतियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन के 60 से 70 दिनों बाद औद्योगिक गतिविधियां प्रारंभ हुई हैं, ऐसे में यह आवश्यक है कि उद्योगों में काम करने वाले संक्रमण से सुरक्षित रहें।
Read More:
कोरोना पॉजिटिव युवती की मौत की उड़ी अफवाह, कलेक्टर ने ऑडियो जारी कर बताई हकीकत, कहा… https://t.co/238TMaTH2p
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 2, 2020
मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान उद्योगों की समस्याओं की जानकारी ली और उद्योगपतियों को उनके समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिया। सीएम ने कहा कि स्थानीय उद्योगों में काम करने वाले लोगों को बाहर से आने वालों के सम्पर्क से दूर रखा जाए। इनके मेडिकल चेकअप सहित अन्य गाइडलाइन का पालन किया जाए।
इंडस्ट्रियल हब बने छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की यह मंशा है कि छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रियल हब बने, यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और राज्य सरकार को भी उद्योगों से राजस्व की प्राप्ति हो। सीएम ने कहा कि कोरोना संकट से यह सीख मिली है कि उद्योगों के संचालन में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए।
उद्योगपतियों ने चर्चा के दौरान कहा कि नई सरकार बनने के बाद प्रदेश में अच्छा औद्योगिक वातावरण बना है। सीएम ने कहा स्थानीय श्रमिकों को उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण देकर उनके कौशल का उन्नयन किया जाए। साथ ही स्थानीय विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली जाएं। सीएम ने बताया कि बाहरी श्रमिकों की स्किल मैपिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
Read More:
छत्तीसगढ़ में अंतर्राज्यीय व अंतर जिला आवागमन के लिए ई-पास रहेगा जरूरी, सरकार ने जारी किया दिशा निर्देश https://t.co/2c171EXntR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 31, 2020
बैठक में उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पुरानी औद्योगिक नीति के तहत स्थापित उद्योगों को उस समय की औद्योगिक नीति में दी जाने वाली रियायतों का लाभ मिलना चाहिए। उद्योगपतियों ने भूखण्डों को फ्री होल्ड करने के नियमों में संशोधन के लिए भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों की इन समस्याओं के निराकरण के लिए गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
Read More:
COVID-19: रायपुर, बिलासपुर व जगदलपुर समेत ये शहर रेड ज़ोन में, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की लिस्ट…जानिए आपका इलाका किस ज़ोन में है शामिल https://t.co/Xk6xLtv7TT
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 2, 2020
इस दौरान श्री सीमेंट लिमिटेड के रवि तिवारी, आरआर इस्पात के दिनेश अग्रवाल, मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना रिफायनरी प्रायवेट लिमिटेड के अनिल अग्रवाल, एसकेएस इस्पात एण्ड पावर लिमिटेड के हरिहरण, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड एके चतुर्वेदी, गोपाल स्पंज एंड पावर लिमिटेड के विजय आनंद झावर, रामा पावर एंड स्टील प्रायवेट लिमिटेड के संजय गोयल, बजरंग एलायस लिमिटेड के नरेन्द्र गोयल, गोयल जेनिथ एग्रो प्रायवेट लिमिटेड के विरेन्द्र गोयल भी उपस्थित थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।