मुठभेड़ में मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली कमाण्डर गुंडाधुर, सुकमा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस ने शनिवार को हुई मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी हासिल की है। गादीरास थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई मुठभेड़ में डीएफ व डीआरजी के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में मलांगिर एरिया कमेटी का एलजीएस कमाण्डर गुंडाधुर भी शामिल है। इस पर शासन द्वारा 5 लाख का इनाम घोषित था। वहीं दूसरा नक्सली आयतु 2 लाख का इनामी है। पुलिस पार्टी ने मौके से मारे गए नक्सलियों के शवों के अलावा हथियार भी बरामद किया है।
Read More:
बस्तर सांसद दीपक बैज को गोली मारने की धमकी, फोन करने वाले अज्ञात शख्स की तलाश में जुटी पुलिस https://t.co/flnxZRxmSS
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 23, 2020
जानकारी के मुताबिक, गादीरास थानाक्षेत्र के मनकापाल इलाके में नक्सलियों और जवानों की मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनो और से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। मुठभेड़ के बाद जवानों द्वारा इलाके की सर्चिग की गई तो दो नक्सलियों के शव मिले। जिनकी शिनाख्त मलांगिर एरिया कमेटी के कमांडर गुंडाधूर और एरिया कमेटी सदस्य आयतु के रूप में हुई।
जवानों ने घटनास्थल से दो पिस्टल व एक भरमार बंदूक बरामद किया है। मारे गए नक्सलियों के शवों व हथियाी को गादीरास लाया गया। मुठभेड़ में जवानों को मिली कामयाबी के बाद एसपी शलभ सिन्हा ने गादीरास पहुंच जवानों का हौसला बढ़ाया।
Read More:
कांकेर में कोरोना का कहर, फिर मिले 3 पॉजिटिव मरीज… CMHO आफिस का कर्मचारी भी निकला संक्रमित, मचा हड़कंप! https://t.co/A4jDem4wQR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 22, 2020
सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि गादीरास थाना क्षेत्र के मनकापाल इलाके के जंगलों में नक्सली लीडर्स की मौजूदगी की सूचना मुखबिर से मिली थी। इस इनपुट के आधार पर शनिवार की सुबह डीएफ व डीआरजी की ज्वाइंट टीम क्षेत्र में सर्च आपरेशन पर निकली थी।
Read More:
मलकानगिरी में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, सुकमा से बजी खतरे की घंटी! https://t.co/EWY3I64LFC
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 20, 2020
पुलिस पार्टी जैसे ही मनकापाल के जंगलों में पहुंची जवानों को देख पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी नक्सलियों द्वारा की गई फायरिंग का जवाब दिया और काफी देर तक दोनों ओर से गोलीबारी चलती रही। फिर जवानो को अपने पर भारी पड़ता देख नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भाग खड़े हुए।
Read More:
छत्तीसगढ़ में फूटा कोरोना बम: एक ही दिन में मिले रिकार्ड 39 पॉजिटिव मरीज… एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 100 के पार https://t.co/dot0Nnn68R
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 22, 2020
एसपी सिन्हा ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस एनकाउंटर में LGS कमांडर गुंडाधुर को डीआरजी की टीम ने ढेर कर दिया। मुठभेड़ में एरिया कमिटी मेंबर आयतु भी मारा गया है। पुलिस पार्टी ने नक्सलियों के शवों के पास से 2 नग पिस्टल और एक भरमार बंदूक़ समेत विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की है।
कई बड़ी घटनाओं में था शामिल
पुलिस के मुताबिक, मलांगिर एलजीएस कमाडंर गुण्डाधूर पिछले कई सालों से नक्सल संगठन से जुड़ा था। इस इलाके में काफी उसके नाम की दहशत थी। बताया जाता है कि झीरम घटना व दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की हत्या में भी शामिल था। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं आयतू भी नक्सल संगठन के बड़े लीडर विनोद का अंगरक्षक था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।