अजीत जोगी की नाजुक हालत देख बेटे अमित जोगी ने किया भावुक ट्वीट, लिखा- ‘उठो न पापा, आंखें खोलो!’
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वे 9 मई से राजधानी के नारायणा हास्पिटल में भर्ती हैं। जोगी बीते 9 दिनों से वेंटिलेटर पर ही हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री की हालत में कोई खास सुधार होता नहीं दिख रहा है। पिछले 9 दिनों से अस्पताल में लगातार पिता की सेवा में लगे उनके बेटे अमित जोगी ने पिता की हालत देखते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया है। अमित ने अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा-
पापा, उठो न पापा, आंखें खोलो!
कुछ तो बोलो, पापा।
आज 9 दिन हो गए, आपकी बंद आँखों को देखते देखते। हर पल ऐसा लगता है, एकदम से उठोगे और कहोगे, अमित बेटा!
इतनी गहरी नींद मत सो पापा। जी घबरा रहा है!
आपके बिना कुछ अच्छा नही लगता।
उठ जाओ न पापा,
देखो, छत्तीसगढ़ की आँखें रो-रो कर कितनी लाल हो गयी है, इस इंतज़ार में कि उसका बेटा ‘अजीत जोगी’ कब आँखें खोलेगा…
पापा,उठो न पापा,आँखें खोलो!
कुछ तो बोलो,पापा।
आज 9 दिन हो गए,आपकी बंद आँखों को देखते देखते।हर पल ऐसा लगता है,एकदम से उठोगे और कहोगे,बेटा!
इतनी गहरी नींद मत सो पापा।जी घबरा रहा है!
आपके बिना कुछ अच्छा नही लगता।
उठ जाओ न पापा,
देखो,छत्तीसगढ़ की आँखें रो-रो कर कितनी लाल हो गयी है, pic.twitter.com/XuHd9QbdrG— Amit Jogi (@amitjogi) May 18, 2020
बता दें कि नारायणा हास्पिटल में अजीत जोगी के दिमाग को एक्टिव करने के लिए डॉक्टरों की टीम टीसीडी और वीएनएस तकनीक का सहारा ले रही है। बावजूद इसके उनके दिमाग में कोई हलचल नहीं हो रही है। ऐसे में जोगी को लगातार वेंटिलेटर के जरिए ही सांस दी जा रही है।
Read More:
आर्थिक अनियमितता में लिप्त जनपद CEO सस्पेंड, कमिश्नर ने की कार्रवाई https://t.co/ADbgNqmBh4
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 15, 2020
अस्पताल द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अजीत जोगी की हीमो डायनमिक स्थिति अभी स्थिर है। वेंटिलेटर के माध्यम से उन्हें सांस दी जा रही है। वे अभी कोमा में हैं। कल उनका डोपलर स्केन किया गया, जिसमें उनके मस्तिष्क में खून का प्रवाह होना देखा गया है।
Read More:
अजीत जोगी की स्थिति अभी भी नाजुक, कोमा से बाहर लाने सुनाए जा रहे पसंदीदा गाने… CM भूपेश बघेल ने जाना हालचाल https://t.co/w3JtStPwz7
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 12, 2020
यह एक अच्छा संकेत तो है लेकिन इससे अभी मस्तिष्क की गतिविधि को लेकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता। डॉक्टरों द्वारा जोगी के मस्तिष्क समेत सभी अंगों पर लगातार नजर रखी जा रही है। उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।