नगरनार NMDC स्टील प्लांट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया
जगदलपुर @ खबर बस्तर। जिले के नगरनार स्थित निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट में सोमवार की सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया गया है कि प्लांट में पैकेजिंग के वेस्ट मटेरियल में आग लगी थी। एनएमडीसी के फायर ब्रिगेड की मदद से जल्द ही आग पर काबू कर लिया गया।
नगरनार स्टील प्लांट के प्रवक्ता रफ़ीक ने बताया कि एनएमडीसी दफ्तर से 3 किमी की दूरी पर प्लांट के अंदर आग लगी थी। मशीन आदि की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले मटेरियल में आग लगने से काला धुंआ उठने लगा। इससे अफरा तफरी मच गई। हालांकि, समय रहते दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
Read More:
किरन्दुल मेन मार्केट में लगी भीषण आग, 7 दुकानें जलकर खाक… आगजनी में बुजुर्ग भी झुलसा https://t.co/3pycxnSyDd
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 14, 2020
प्रवक्ता के मुताबिक, स्टील प्लांट में लगने वाले मशीनों के साथ लकड़ी व प्लास्टिक इत्यादि के वेस्ट पैकेजिंग मटेरियल को शेड के अंदर रखा गया था। इसी मटेरियल यह आग लगी थी। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आगजनी की इस घटना में प्लांट के किसी भी हिस्से को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आगजनी की सूचना मिलने पर एनएमडीसी का दमकल वाहन आग बुझाने मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। फ़िलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।