विधायक देवती कर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव से की सिविल सर्जन की शिकायत… वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला अस्पताल की बदहाली बयां की
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विधायक देवती महेंद्र कर्मा से वीडियो कॉल के जरिये चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना से निपटने किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा करते हुए विधायक देवती कर्मा ने कहा कि दंतेवाड़ा में प्रशासन एवं पुलिस अच्छा कार्य कर रही है। कोरोना से बचने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वह भी सफल हो रहा है।
Read More:
शराब दुकान में बेकाबू हुई भीड़ तो पुलिस ने बरसाई लाठी, फिर हुआ ये… https://t.co/BneS9222aZ
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) May 5, 2020
विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को जिला अस्पताल की लचर व्यवस्था पर भी ध्यान आकर्षित करवाया। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन डॉ एमके नायक की कार्यप्रणाली के कारण जिला अस्पताल में अव्यवस्था का आलम है। डॉ नायक कोरोना को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है। अस्पताल में सोशल डिस्टेंस का खयाल नहीं रखा जा रहा है और ना ही मास्क का वितरण किया जा रहा है।
विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से अपील करते हुए कहा कि अगर हमें जिला अस्पताल को बचाना है तो सिविल सर्जन डॉ नायक को हटाना जरूरी है। जिस दिन से जिला अस्पताल में डॉ नायक की नियुक्ति की गई है तब से अस्पताल की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
Read More:
आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करने से किया इंकार, मेडिकल कालेज प्रबंधन ने 19 डॉक्टरों को थमाया नोटिस https://t.co/fRlueNpEGJ
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 17, 2020
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विधायक देवती कर्मा की शिकायत सुनकर भरोसा दिलाया है कि वह खुद इसकी जानकारी लेंगे। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ नायक के खिलाफ कड़ी करवाई का भरोसा भी दिलाया है।
जिपं अध्यक्ष ने कलेक्टर से की शिकायत
इधर, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा से मिलकर सिविल सर्जन डॉ नायक पर कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा। तुलिका ने बताया कि सोमवार की रात उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था, जिसमें कई अनियमिता सामने आई थी।
Read More:
जिला अस्पताल में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, जिपं अध्यक्ष @tulikakarma ने किया औचक निरीक्षण तो खामियां हुई उजागर…एक बेड पर सोते दिखे दो मरीज, मास्क भी गायब! https://t.co/KDbiL9Bwqm
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) May 5, 2020
जिपं अध्यक्ष के मुताबिक, डॉ नायक की निष्क्रियता के चलते जिला अस्पताल सिर्फ रेफर सेंटर बनकर रह गया है। जिपं की शिकायत पर कलेक्टर ने अस्पताल की व्यवस्था सुधारने एवम कारवाई का आश्वासन दिलाया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।