शराब दुकान में बेकाबू हुई भीड़ तो पुलिस ने बरसाई लाठी
रायपुर @ खबर बस्तर। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद सोमवार को जब शराब की दुकानें खुली तो मयकशी के शौकीनों की भीड़ लग गई। महीने भर से ज्यादा समय से शराब की बाट जोह रहे लोग दुकानों पर टूट पड़े। कई जगहों पर शटर खुलने से पहले ही लंबी कतारें लगने लगी।
रायपुर में शराब खरीदने लोग इतने उतावले हुए कि पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। घटना शहर के लालपुर इलाके की है। यहां शराब लेने आस-पास के क्षेत्रों से भी लोग पहुुंचे थे। इसी आपाधापी में दुकान के बाहर भीड़ में लोग धक्का-मुक्की पर आमादा थे।
Read More:
कोरोना इफेक्ट: इस जिले में अंडा-मछली, मटन-चिकन की बिक्री पर लगा प्रतिबंध… कलेक्टर ने जारी किया आदेश https://t.co/8BiawKajco
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 13, 2020
हालात बेकाबू होते देख पुलिस जवानों ने भीड़ पर लाठियां बरसाईं। पुलिस को ऐसा करते देख, दुकान में रखे गए गार्ड भी लाठियां भांजने लगे। हालांकि, पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने के बाद कुछ समय के लिए भीड़ छंटी जरूर, लेकिन फिर दौड़कर लोग शराब दुकान में लाइन लगाने लग गए। शराब दुकान में यह नजारा दिनभर चलता रहा।
एक क्लिक पर घर पहुंचेगी शराब
इधर, लॉकडाउन में मिली छूट के बाद ग्राहकों के घर तक शराब पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। बताया गया है कि शराब दुकानों में उमड़ी भीड़ और कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है। फिलहाल, सिर्फ ग्रीन जोन में ही शराब की डिलीवरी की जाएगी। शराब की बुकिंग के लिए http://csmcl.in वेबसाइट एड्रेस जारी किया गया है।
Read More:
#COVID19: सैंपल लेने जा रही मेडिकल टीम का ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, दो हजार रुपए का लगा जुर्माना https://t.co/Xk2SqHOvIt
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 15, 2020
शराब की आनलाइन डिलीवरी के लिए लोगों को गूगल प्ले स्टोर में सीएसएमसीएम एप भी डाउनलोड करने को कहा गया है। एप में मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड और पूरे पते की जानकारी देकर शराब बुक करानी होगी। एक बार में 5000 एमएल तक शराब की डिलीवरी की जाएगी। शराब के दाम के अलावा लोगों को डिलीवरी चार्ज के तौर पर 120 रूपए देने होंगे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।