बीजापुर में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत, एक जख्मी… घायल का आरोप- पुलिस ने की एकतरफा_फायरिंग!
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग में दो ग्रामीण घायल हुए हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है। जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एसपी कमलोचन कश्यप के मुताबिक, शुक्रवार की अलसुबह जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान मोदकपाल थाना क्षेत्र के ओतकलपाड़ा के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। जंगल में जवानों को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में माओवादी भाग खड़े हुए।
Read More:
नक्सलियों ने सहायक आरक्षक की हत्या कर शव के पास फेंका पर्चा, लगाया ये आरोप! https://t.co/FoNz9VSS1M
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 16, 2020
पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई क्रॉस फायरिंग में दो ग्रामीण दुब्बा कन्ना और यालम धरमैया घायल हो गए। दोनों को मौके से बीजापुर के जिला अस्पताल लाया गया, जहां दुब्बा कन्ना की मौत हो गई।
एकतरफा फायरिंग का आरोप
इधर, क्रॉस फायरिंग में जख्मी हुए यालम धरमैया ने पुलिस पर एकतरफा फायरिंग करने का आरोप लगाया है। यालम ने मीडिया को बताया कि वो अपने कुछ साथियों के साथ रोज की तरह शुक्रवार की सुबह जंगल में गया था। अचानक पुलिस के जवानों ने फायरिंग की। जबकि मौके पर कोई नक्सली नहीं था।
Read More:
#COVID19: सैंपल लेने जा रही मेडिकल टीम का ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, दो हजार रुपए का लगा जुर्माना https://t.co/Xk2SqHOvIt
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 15, 2020
इस मामले में बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप का कहना है कि इंटेलिजेंस की सूचना पर जवान उस इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की तो जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। एकतरफा फायरिंग के सवाल पर एसपी ने कहा कि मुठभेड़ के बाद ऐसे आरोप लगाए जाते हैं। हमारी सूचना के आधार पर हमने कार्रवाई की है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।