महिला नक्सली समेत दो इनामी माओवादियों ने किया सरेंडर, सुकमा पुलिस को मिली कामयाबी
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस को नक्सल आपरेशन में एक और कामयाबी मिली है। गुरूवार को एक महिला नक्सली समेत दो माओवादियों ने नक्सलवाद से तौबा कर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया।
बता दें कि दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों पर एक एक लाख का इनाम घोषित था। इन लोगों ने एएसपी सिद्धार्थ तिवारी, सीआरपीएफ सेकंड बटालियन के अधिकारी ताशी ज्ञालिक व टूआईसी रवि राणा के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
Read More:
#COVID19: सैंपल लेने जा रही मेडिकल टीम का ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, दो हजार रुपए का लगा जुर्माना https://t.co/Xk2SqHOvIt
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 15, 2020
बताया जा रहा है कि सरेंडर करने वाले नक्सली कवासी भीमे निवासी पोलमपल्ली (केएएमएस अध्यक्ष, पूर्व जनताना सरकार अध्यक्ष अरलमपल्ली आरपीसी) और सोमारू धुरवा निवासी माथली क्षेत्र (डीएकेएमएस अध्यक्ष) लंबे समय से नक्सली संगठन से जुड़े थे। नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर इन्होंने मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया।
Read More:
#Lockdown2 : रायपुर में 72 घंटे तक कर्फ्यू जैसे रहेंगे हालात, सब्जी व किराना दुकानें भी नहीं खुलेंगी… घर से निकलने पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सिर्फ ये सेवाएं रहेंगी जारी https://t.co/MR99N0ZxLM
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 15, 2020
पुलिस के मुताबिक, आत्मसमर्पित महिला नक्सली कवासी भीमे को 2006 में वेट्टी रामा (सरेण्डर) के द्वारा नक्सली संगठन में शामिल किया गया था। वर्ष 2006 से 2012 तक भीमे केएएमएस सदस्य के पद पर कार्यरत रही। उसके बाद वर्ष 2013 से 2016 तक कोंटा एरिया कमेटी अंतर्गत अरलमपल्ली पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष कार्यरत रही।
Read More:
#Lockdown2 : मुंह ढकना अनिवार्य, थूकने पर होगी कार्रवाई… बस, मेट्रो, हवाई जहाज सब बंद रहेंगे, गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस… जानिए 20 अप्रैल से किसे मिलेगी छूट https://t.co/AA4A7uyOm9
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 15, 2020
इसी तरह नक्सली सोमारू धुरवा को 2015 में कांगेर घाटी एरिया कमेटी की महिला नक्सली कमांडर मुन्नी ने नक्सली संगठन में डीएकेएमएस सदस्य के रूप में भर्ती किया था। सोमारू को 2017 में ग्राम स्तर पर डीएकेएमएस अध्यक्ष बनाया गया। वह महुपदर के पास रोड निर्माण में लगे 3 वाहनों को आग लगाने की घटना में शामिल रहा।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।