निजामुद्दीन मरकज में शामिल बीजापुर के चार युवकों को 28 दिन के कोरोन्टाइन में रखा गया, वापसी के बाद खबर नहीं दी तो होगी कार्रवाई!
पंकज दाऊद @ बीजापुर। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने गए भोपालपटनम के चार युवकों को नई दिल्ली से 150 किमी दूर कंदला बस्ती में 28 दिनों के कोरोन्टाइन पर रखा गया है। वे जब भी भोपालपटनम आएंगे तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को देनीे होगी, नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक मुसलमानों के तब्लीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने फरवरी में भोपालपटनम से मोहम्मद ताजू, शेख रज्जाक, नयुम खान एवं शेख अलीजान नई दिल्ली गए थे।
Read More:
#COVID19 से निपटने नगर में सैनिटाइजर स्प्रे का छिड़काव… #Lockdown में लोगों से घरों में रहने की अपील https://t.co/HkfLyXQR3I
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 31, 2020
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि उनके परिजनों को घरों में आइसोलेशन पर रहने कहा गया है और युवकों के भोपालपटनम आने की सूचना विभाग को देने कहा गया है। ऐसा नहीं करने की सूरत में पुलिसिया कार्रवाई की जाएगी।
इधर, एजुकेशन सिटी में 100 बिस्तर का एक हाॅस्पिटल तैयार किया जा रहा है। सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि ये हाॅस्पिटल आपात स्थिति के लिए तैयार किया जा रहा है। ये एक प्रकार से आइसोलेशन हाॅस्पिटल ही होगा।
Read More:
#Lockdown : यहां शराब नहीं मिलने से खुदकुशी कर रहे लोग, अब सरकार ने निकाला ये समाधान! https://t.co/DVnY0CVzfH
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 30, 2020
दरअसल, जिला हाॅस्पिटल में बड़ा आइसोलेनेशन वार्ड नहीं बनाया जा सकता है। इस वजह से एजुकेशन सिटी में नए भवन में ही हाॅस्पिटल की सारी सुविधाएं विकसित कर दी गई हैं। अभी वहां 30 बेड हैं। 70 बेड की व्यवस्था की जा रही है।
Read More:
#Covid19 ब्रेकिंग: रायपुर में सामने आया #Coronavirus पाॅजिटिव एक और केस, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 9, दो को किया गया डिस्चार्ज https://t.co/KTwhKzADfC
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 31, 2020
एजुकेशन सिटी में चार अटैच शौचालय हैं और बाकि काॅमन शौचालय हैं। बताया गया है कि दो दिनों में ये पूरी तरह तैयार हो जाएगा। यहां कर्मचारियों की बारह-बारह घंटे की ड्यूटी लगाई जाएगी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।