छग-तेलंगाना बार्डर में फंसे लोगों की स्क्रीनिंग, 35 को आइसोलेशन में रखा गया
के. शंकर @ सुकमा। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन जारी है। इस दौरान कई लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं। सुकमा जिले के कोण्टा क्षेत्र में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो बार्डर में फंसे हैं।
लॉक डाउन के दौरान कोण्टा बॉर्डर में फंसे लोगों के रहने व भोजन की व्यवस्था पोटाकेबिन में शुरू की गई है। जिला प्रशासन द्वारा कोण्टा के पोटाकेबिन को आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है।
Read More:
#COVID19 से निपटने नगर में सैनिटाइजर स्प्रे का छिड़काव… #Lockdown में लोगों से घरों में रहने की अपील https://t.co/HkfLyXQR3I
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 31, 2020
यहां तेलंगाना व आंध्रप्रदेश से पहुंचे राहगीरों को स्क्रीनिंग व चेकअप करने के आइसोलेशन में रखा गया है। ऐसे लोगों की संख्या 35 बताई जा रही है। कोन्टा एसडीएम साहू ने पोटाकेबिन पहुँच कर हालात का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
बता दें कि पड़ोसी राज्यों तेलंगाना व आंध्रप्रदेश में छत्तीसगढ़ की तुलना में कोरोना का प्रकोप ज्यादा है। यहां लगातार कोविड 19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा एहतियात बरतते हुए इन राज्यों से आने वाले लोगों को बार्डर में ही आईसोलेशन पर रखा गया है। इन पर निगरानी रखी जा रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।