लॉक डाउन: पांच वाहनों को ट्रांसिट पास जारी, राशन और सब्जी लाने जगदलपुर तक जाने की ही अनुमति
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिला मुख्यालयय में राशन, सब्जी और जरूरी सामानों की आपूर्ति इस लाॅक डाऊन में भी कायम रखने के लिए प्रशासन ने पांच वाहनों को जगदलपुर जाने आने की परमिट दी है। ये परमिट इन्हें लाॅक डाऊन की मियाद खत्म होने तक के लिए दी गई है।
तहसीलदार टीपी पाण्डे के मुताबिक कुछ लोगों ने सामान लाने के लिए वाहनों का तय वक्त के लिए पास मांगा था, उन्हें पास दिया गया था। अभी राशन के लिए एक वाहन को परमिट दी गई है जबकि सब्जी के लिए चार वाहनों को ट्रांसिट परमिट दी गई है। अभी और किसी ने इसके लिए आवेदन नहीं दिया है। ये पास के केवल जगदलपुर और बीजापुर के बीच परिवहन के लिए मान्य है।
#Lockdown : यहां शराब नहीं मिलने से खुदकुशी कर रहे लोग, अब सरकार ने निकाला ये समाधान!https://t.co/DVnY0CVzfH
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 30, 2020
कलेक्टर केडी कुंजाम, एसडीएम डाॅ हेमेन्द्र भूआर्य, पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया एवं सीएमओ पवन कुमार मेरिया ने सोमवार को एजुकेशन सिटी का निरीक्षण किया। यहां करीब 200 मजदूर फंसे हुए हैं। इन्हें खाने पीने की दिक्कत हो रही है।
खबर है कि या तो पालिका की ओर से इंतजाम किए जाएंगे या फिर एजुकेशन सिटी का ठेका लेने वाले ठेकेदारों की ओर से इनके लिए व्यवस्था की जाएगी।
हरियाणा और तेलंगाना के भी श्रमिक
सीएमओ पवन कुमार मेरिया ने बताया कि जिला मुख्यालय में ओड़िशा, तेलंगाना एवं हरियाणा के मजदूर फंसे हुए हैं। इनके अलावा कोण्डागांव, मुंगेली और बालोद जिले के श्रमिक भी हैं। इनके लिए राशन की व्यवस्था पालिका की ओर से की जा रही है। माटवाड़ा में रूके मजदूरों के लिए भी भोजन भेजा गया।
इधर, पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया ने बताया कि जहां तक संभव हो रहा है, पालिका की ओर से इंतजाम किया जा रहा है। नागरिकों के गुप्तदान से भी दिहाड़ी मजदूरों की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की जा रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।