#कोरोना इफेक्ट: जिला #हाॅस्पिटल में सारे #ऑपरेशन पर #बैन, किसी भी #डाॅक्टर को #नहीं मिल सकेगी #छुट्टी… दाखिल #मरीजों की #संख्या में भी #कमी
पंकज दाऊद @ बीजापुर। कोरोना के खतरे को देखते जिला हाॅस्पिटल में सारे ऑपरेशन पर बैन लगा दिया गया है और जरूरी ऑपरेशन को भी टालने की कोशिश की जा रही है। एकदम जटिल स्थिति में ही ऑपरेशन की मंजूरी मिल सकती है।
सिविल सर्जन डाॅ टीआर कुंवर के मुताबिक ऑपरेशन पर पाबंदी की वजह कोरोना पर स्वास्थ्य अमले का लगा होना है। वहीं इसके पीछे दूसरा कारण ये है कि ऑपरेशन कराने वाले व्यक्ति कहां से आया है और वह किसके संपर्क में था, इस बारे में पता लगाना एक लंबी चौड़ी प्रक्रिया है। काॅन्टेक्ट हिस्ट्री का पता लगाना मुश्किल हो जाता है।
Read More:
लॉकडाउन में कालाबाजारी: किराना स्टोर में SDM ने दी दबिश, 5000 का लगाया अर्थदण्ड https://t.co/gQ3AxDdA2P
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 28, 2020
सिविल सर्जन ने बताया कि दीगर जिलों में भी ऑपरेशन पर रोक है। डाॅ टीआर कुंवर ने बताया कि अभी करीब 50 लोग भर्ती हैं। पहले ये संख्या काफी हुआ करती थी। लाॅक डाऊन का असर ओपीडी पर भी पड़ा है। अभी रोजाना औसतन साठ मरीज आ रहे हैं।
बीते 26 मार्च को ये संख्या 102 पहुंच गई थी। अभी टीबी का कोई मरीज भर्ती नहीं है। उन्होंने बताया कि खून की कमी, दस्त आदि बीमारियों के गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है। उमंग में तीन चार केस प्रसव के हैं।
Read More:
#Coronavirus का संक्रमण रोकने छत्तीसगढ़ सरकार ने लगाया एस्मा, इन सेवाओं पर लागू हुआ कानून… जानिए क्या है ‘एस्मा’ एक्ट https://t.co/eTQUKaDvEA
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 30, 2020
सीएस ने बताया कि स्टेट की गाइड लाइन पर काम किया जा रहा है। मरीजों के पास आने वाले व्यक्ति या खांसने वाले व्यक्ति के पास रहने वाले व्यक्ति को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।
मेडिकल स्टॉफ को नहीं मिलेगी छुट्टी
डिस्ट्रिक्ट हाॅस्पिटल में अभी 25 डाॅक्टर्स, 70 नर्स एवं 25 पैरा मेडिकल स्टाफ की पदस्थापना है। इन्हें अवकाश नहीं दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हाथों को साफ रखने के लिए सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाॅस्पिटल के बाहर भी गार्ड आने वाले लोगों को सेनेटाइजर दे रहे हैं। हाॅस्पिटल की साफ-सफाई हमेशा की जा रही है।
बाहर से भोजन लाने पर पाबंदी
जिला हाॅस्पिटल प्रबंधन ने मरीजों और उनके अटेण्डरों के लिए बारह से भोजन लाने पर पाबंदी लगा दी है। ऐसा संक्रमण के खतरे को देखते किया गया है। स्टेट की गाइड लाइन के अनुसार मरीज के एक अटेण्डर को भी भोजन दिया जा रहा है। भोजन हाॅस्पिटल परिसर में ही तैयार किया जाता है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।